पाठ्य सामग्री पाकर खिले बच्चों के चेहर

 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 20 अगस्त 2022, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास व श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को सेक्टर 94 स्थित पुस्ता के पास आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति लगाव को बढ़ाने हेतु पाठ्य सामग्री, फल, जूट बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ राजन श्रीवास्तव ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए इसी सोच को लेकर आज बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई है। गौरतलब है कि पाठ्य सामग्री पाने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे और उनमे एक अलग ही चमक दिखाई दे रही थी। आज पाठ्य सामग्री वितरण करने का मकसद यही था कि बच्चे अक्षर को पहचाने और लिखना पढ़ना सीखें। जन्माष्टमी होने के चलते बच्चों को प्रसाद के रूप में फल वितरण किया गया। डॉ राजन कुमार ने वहां की स्थिति को देखकर फैसला किया कि 3 महीने तक यह बच्चे पढ़ना लिखना सीखे इसके बाद इन बच्चों को स्मार्ट चलित क्लास से शिक्षित किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर अतुल नागपाल, संजय आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर