एबीवीपी की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों छात्र छात्राएं

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 11 अगस्त 2022फरीदाबाद। एबीवीपी की तिरंगा यात्रा में वंदे मातरम् व भारत माता की जय के नारे से गुंजा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् फरीदाबाद पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज इकाई की ओर से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिला मीडिया संयोजक रवि पाण्डेय ने बताया तिरंगा यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष के उपलक्ष में नेहरू कॉलेज से शुरू होकर सैक्टर 16 मार्केट होते हुए निकाली गई। यात्रा के दौरान छात्रों ने भारत माता की जय, वंदेमातरम, कश्मीर हो या हो गुवहाटी अपना देश अपनी माटी, तिरंगे के सम्मान में विद्यार्थी परिषद मैदान में जैसे नारों से गुंज उठा। 

यात्रा के समापन अवसर पर जिला संयोजिका गायत्री राठोड़ ने उपस्थित विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एबीवीपी द्वारा आयोजित इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर अपने आप को गौरवानित महशूस कर रही हूं की मैं इस राष्ट्रवादी छात्र संगठन का हिस्सा हूं। कहा कि विद्यार्थी परिषद जैसा छात्र संगठन कैंपस में वर्षभर छात्रहितों के मुद्दों पर लडती है तो वहीं व समाज में पनप रही देश विरोधी ताकतोें के खिलाफ भी मजबूती से खडी होती है। उन्होंने कहा कि आज कुछ देश विरोधी ताकतें युवाओं को बरगला कर देश विरोधी कामों में लगाना चाहती है ऐसी ताकतों के खिलाफ हम सबको राजनीति से उपर उठकर एकजूट होकर लडना होगा। छात्र नेता आदित्य मौर्या ने कहा भारत देश का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है लेकिन कुछ समाज व देश विरोधी विचारधाराएं देश को अंदर से खोखला करने में लगी है ऐसी ताकतों के मनसूबों को कभी कामयाम नहीं होने दिया जाएगा। 

छात्रों को संबोधित करते हुए कहा हम रमन पाराशर, युधिष्ठिर ने कहा बलिदानियों के सम्मान में हम शीश भी कटवाने को तैयार है लेकिन भारत माता के आंचल पर जरा सी भी आंच नहीं आने देंगे। उन्होंनें कहा कि हम सब की विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन जब बात देश की आएंगी तो ऐसी ताकतों के खिलाफ हमें एकजुट होना होगा। इस अवसर पर कृष्णा पाण्डेय ने छात्रों को संकल्प दिलवाया कि वे सदैव राष्ट्रहित के लिए व तिरंगे के सम्मान के लिए एक जुट होकर खडे होंगे आजादी का अमृत महोत्सव हर धर तिरंगा लहराकर मनाएंगे। इस अवसर पर आरती, कीर्ति, तन्नू, हरिंदर, सुमित, राहुल वर्मा, सुरज प्रधान, सुमित शर्मा, दीपक भारद्वाज, छविल शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर