स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर व्यापारियों ने लिया अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प

◆ फेडरेशन कर रहा है 13 अगस्त को तिरंगा मार्च की तैयारियां

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 अगस्त 2022, नई दिल्ली। बरतन मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन की और से ध्वजारोहण का कार्यक्रम राजेश जैन, राजकुमार गुप्ता ने किया इसमें मुख्य अतिथि फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव कमल कुमार थे। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा व्यापारियों को 75 वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में संकल्प लेना चाहिए हम अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहेंगे सदर बाजार को जेब कतरों, पटरी वालों व दलालों से मुक्त कराएंगे इसके लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा।

परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने व्यापारियों से अपील की कि 13 अगस्त को पहाड़ी धीरज एकत्रित होकर तिरंगा मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो यह मार्च पहाड़ी धीरज,बारा टूटी चौक, मेन सदर बाजार, कुतुब रोड चौक,तेलीवाड़ा   रूई मंडी होते हुए 12 टूटी चौक पर समाप्त होगा। इस अवसर पर राजेश जैन, राजकुमार गुप्ता, लोकेश भाटिया, अजय जैन, शकील अहमद, अजय गोयल, सतीश कुमार, गुरमीत सिंह, उजेर अहमद, सतीश कुमार उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर