शराब की आबकारी नीति आखिर कब तक करेगी मानवता को शर्मसार : इजराइल नन्दा

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 अगस्त 2022, नई दिल्ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जायसवाल एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष इजरायल नंदा ने शराब की आबकारी नीति का विरोध कर कहा कि दिल्ली में शराब की दुकानों के खिलाफ अपने संस्था के बैनर तले अपना आक्रोश करविरोध जताया। विभिन्न प्रकार के चौक पर शराब के ठेके के बाहर व प्रतिष्ठित जगहों पर अपनी पूरी टीम के साथ  विरोध कर दुकानों को बंद करने की मांग की। इजरायल नंदा ने आरोप लगाया कि शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए ठेकों पर छूट दी जा रही है। इससे उन इलाकों में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। वहीं, बड़ी संख्या में दुकानें आवासीय क्षेत्र, स्कूलों और धार्मिक प्रतिष्ठान के पास खोली गई हैं जो कि खुले तौर पर नियमों का उल्लंघन है। इजरायल नंदा का कहना है कि कीमतों में छूट से इन दुकानों पर भीड़ जुट जाती है। इससे आसपास के लोगों को असहज महसूस होता है। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने कहा कि शराब पर छूट के बजाय शिक्षा, कारोबार या अन्य किसी क्षेत्र में रोजगार व युवाओं को लेकर काम होता है तो बेहतर रहता। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर