सपा ने छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 6 अगस्त 2022, गौतम बुध नगर। समाजवादी पुरोधा छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्र की 90 वीं जयंती सेक्टर 102 स्थित भंगेल सपा कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर नोएडा ग्रामीण के निवर्तमान जिला महासचिव व प्रवक्ता राघवेन्द्र दुबे एवं व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। जनेश्वर मिश्र के जीवन एवं उनके राजनैतिक योगदान पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बोलते हुए सपा नोएडा ग्रामीण के निवर्तमान जिला महासचिव व  प्रवक्ता राघवेन्द्र दुबे ने कहा कि स्व. मिश्र का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं उन्होंने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान के हितों के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया।

 उनका जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया जिले के शुभनताही गांव में हुआ था। उन्होंने इलाहाबाद लोकसभा का तीन बार प्रतिनिधित्व किया। स्व. जनेश्वर जी का जीवन सादगी भरा रहा। उन्होंने अपने संघर्ष क्षमता के बल पर वीपी सिंह और इंदिरा गांधी के मंत्रिमण्डल में पेट्रोलियम मंत्री रहे, केडी मालवीय को लोकसभा चुनाव में हराने का काम किया था। वह पेट्रोलियम, जल संसाधन, खाद्य एवं रसायन, ऊर्जा, जहाजरानी, परिवहन, दूरसंचार व रेलमंत्री जैसे अहम पदों पर रहे। बड़े पदों पर रहने के बावजूद उनका जीवन बहुत ही सादा था।उनके बताये मार्ग पर चलकर हम सभी समाजवाद की परिकल्पना को साकार कर सकते है। इस अवसर पर सपा व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल,वरिष्ठ नेता सुरेंद्र गौतम, सतवीर गौतम,  विनोद कुमार सिंह, सुबोध गोयल , सौरभ जिंदल, पुष्पेंद्र बंसल, रेशम पाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, शानू सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर