पुलिस कमिश्नर ने ट्विन टावर के आसपास कानून एवं यातायात व्यवस्था देखा

  

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 अगस्त 2022, ( के लाल) गौतम बुध नगर। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा सुपरटेक के ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के दृष्टिगत ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एवं अन्य अधिकारीगणों के साथ टिवन टावर के आसपास संवेदनशील क्षेत्र का किया निरीक्षण।ध्वस्तीकरण के समय यातायात व्यवस्था को लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश। भ्रमण के समय ट्विन टावर ध्वस्तीकरण का कार्य कर रही Edifice कम्पनी के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद।माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक के दोनों टावर (एपेक्स-सियान) को 28 अगस्त तक ध्वस्त किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेक्टर 93 स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर के आसपास क्षेत्र का कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा टिवन टावर के आसपास क्षेत्र के संवेदनशील पाइंटस का निरीक्षण किया गया तथा डयूटी पाइंटस, यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन को लेकर अधिकारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा टिवन टावर के ध्वस्तीकरण करने वाली कम्पनी Edifice के प्रतिनिधि श्री उत्कर्ष व श्री मयूर मेहता भी भ्रमण के दौरान साथ में रहे तथा ध्वस्तीकरण प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये आक्समिक स्थिति से निपटने हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर,डीसीपी सेंट्रल नोएडा,डीसीपी ट्रेफिक तथा Edifice कम्पनी से उत्कर्ष एवं मयूर मेहता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर