भगवान् प्रतिभा देता है, कर्म उस प्रतिभा को निपुणता में बदल देता

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 11 अगस्त 2022, ( के लाल) गौतम बुध नगर। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने अपने सतत चल रहे कार्यक्रम विद्याधारा के अंतर्गत सेक्टर-73 में स्थित यशोदा पब्लिक स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया ! मीडिया प्रमुख अलका वर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ हस्तकला कौशल में अपनी निपुणता का परिचय देते हुए राखियां बनाईं, सभी राखियां भाई-बहन के प्रति एक दूसरे के प्यार की अनूठी मिसाल पेश कर रही थीं!यह प्रतियोगिता 8 और 9 अगस्त को चार वर्ग में संपन्न हुई,जिसमे क्लास सातवी मे आदर्श शर्मा प्रथम रजनी कुमारी द्वितीय, क्लास छटी से अंजल गुप्ता प्रथम अंतरा द्वितीय और क्लास आठवीं से खुशी प्रथम समरींन द्वितीय, क्लास नवी एवम दसवी से लक्ष्मी प्रथम मनिका कुमारी द्वितीय और अंचल माथुर तृतीय रही। सभी प्रतियोगी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे! निर्देशिका वनिता भट् सोपोरी ,बाल शिक्षा प्रमुख शशिनाथ जी द्वारा बच्चों के द्वारा बनाई गई राखियां देश की सेवा में तत्पर सैनिकों के लिए सेक्टर 24 के कोस्ट गार्ड कार्यालय में भेंट की गई है। संस्थापक मीनाक्षी त्यागी एवम निशु गुप्ता ने टीम का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बच्चो के लिए राखी प्रतियोगिता आयोजित कर ना केवल भाई बहन में एक दूसरे के प्रति प्यार की भावना को बढ़ाया है बल्कि देश के प्रति अपना प्राण न्योछावर करने वाले हमारे भारतीय सैनिको को राखी देकर उनका आभार व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर