फिल्म समीक्षा : रक्षा बंधन

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 11 अगस्त 2022(फिल्म समीक्षक रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म रक्षा बंधन सम्पूर्ण भारत में 11 अगस्त 2022 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है। फिल्म रक्षा बंधन की कहानी एक भाई और उसकी चार छोटी बहनों पर हैं। अक्षय कुमार (लाला केदारनाथ) अपनी बहनो को बेहद प्यार करता है और अपनी माँ को दिया वचन को पूरा करने के लिए वह दिन-रात मेहनत करता है साथ ही चारो बहनों की शादी अच्छे से हो जाए उसका प्रयास करता है। लेकिन हर बार दहेज़ कम पड़ जाता है। फिल्म दहेज प्रथा का विरोध करती हैं। फिल्म रक्षा बंधन का निर्देशक/निर्माता आनंद एल रॉय हैं और कलाकार के रूप अक्षय कुमार (लाला केदारनाथ), भूमि पेडनेकर (सपना), सादिया (गायत्री), सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना (दुर्गा), स्मृति श्रीकांत, सीमा पहवा, नीरज सूद, इत्यादि हैं। फिल्म ठीक है परिवार के साथ सिनेमा घरों में जाकर देखा सकता है कियोंकि फिल्म रक्षा बंधन भाई बहन के प्यार दिखया है जो मन को भा लेती है। इस फिल्म को में 5 में से 4 नम्बर देती हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर