प्रधानमंत्री ने घर-घर तिरंगा अभियान के माध्यम से लोगों में राष्ट्रवाद की भावना को जागृत किया : मनोज जैन

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 अगस्त 2022, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्थाएं सामने आ चुकी हैं और वह इस अभियान को आगे बढ़ा रही हैं। इसी क्रम में सहयोग दिल्ली संस्था के अध्यक्ष मनोज जैन ने राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 5000 से अधिक तिरंगा लोगों में वितरित किए। मनोज जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पहल को आगे बढ़ाना हम सबका दायित्व और नैतिक जिम्मेदारी है। यह एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो देश के लोगों में राष्ट्रवाद की भावना को कूट-कूट कर भर रहे हैं। इस भावना के माध्यम से देश के नागरिकों में देश के प्रति कर्तव्य, निष्ठा और ईमानदारी का संचार होगा और इसके साथ ही लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत होगी। 

जैन ने कहा कि राजधानी दिल्ली के मलिन बस्तियों, अवैध कालोनियों में सहयोग दिल्ली संस्था द्वारा स्टाल लगाकर तिरंगे का वितरण किया गया है और इसके साथ ही लोगों को इसके प्रति अवेयर भी किया गया है। लोगों में तिरंगा वितरित करते समय तिरंगा इधर-उधर न फेंकने, कूड़ेदान या अन्य जगहों पर न फेंकने के लिए भी सुझाव दिए गए हैं। जैन ने बताया कि तिरंगा फहराने के बाद जानकारी ना होने या जागरूकता की कमी होने की वजह से कुछ लोग तिरंगे का गलत इस्तेमाल करने लग जाते हैं। जागरूकता के माध्यम से इसे रोका जा सकता है। सहयोग दिल्ली संस्था के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोगों को इसके लिए जागरूक किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर