किडनी हॉस्पिटल एंड स्टोन सेंटर में प्रोस्टिवा आरएफ सर्जिकल थेरेपी का हुआ शुभारंभ

 

◆ भारत के लिए एक क्रांतिकारी दिन

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 22 अगस्त 2022, नई दिल्ली।भारत में पहली बार प्रोस्टेट के लिए राजधानी दिल्ली में प्रोस्टिवा आरएफ सर्जिकल थेरेपी का शुभारंभ हुआ। यह अत्याधुनिक तकनीक, दशरथपुरी, द्वारका, नई दिल्ली स्थित किडनी हॉस्पिटल एंड स्टोन सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. अतुल अग्रवाल द्वारा भारत लाई गई है। पेनसिल्वेनिया, यूएसए के वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनुज चोपड़ा, एमडी, ने इस मौके पर पहली प्रोस्टिवा आरएफ सर्जरी की। टीयूआरपी और लेजर जैसी पारंपरिक प्रोस्टेट सर्जरी के मुकाबले इस नई तकनीक के फायदे ये हैं कि आरएफ थेरेपी लोकल एनेस्थीसिया के तहत की जाने वाली एक डे-केयर सर्जरी है। इसमें किसी पोस्ट ऑपरेटिव फोली कैथेटर की आवश्यकता नहीं होती है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और रोगी उसी शाम को घर जा सकता है। कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सर्जन्स ने इस सर्जरी को लाइव देखा। दशरथपुरी, डाबरी पालम रोड, नई दिल्ली स्थित किडनी हॉस्पिटल एंड स्टोन सेंटर 50 बिस्तरों वाला एक आधुनिक अस्पताल है, जहां विशेष रूप से एक ही छत के नीचे, यूरोलॉजिकल और सर्जिकल समस्याओं का निराकरण किया जाता है। इस केंद्र में सभी तरह की आधुनिक मशीनें व उपकरण उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से हर तरह के उन्नत एंडोरोलॉजिकल और लैप्रोस्कोपी प्रोसीजर किए जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया