आर्य समाज ए टी एस एडवांटेज सोसाइटी इंदिरापुरम में भजन संध्या हुआ

शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 अगस्त 2022गाज़ियाबाद। को आर्यसमाज ए टी एस एडवांटेज सोसायटी एवं केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के सानिध्य में भजन संध्या का विशेष कार्यक्रम एटीएस मन्दिर के सत्संग भवन में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।वेद प्रचार परिषद की अध्यक्षा श्रीमती ममता चौहान ने भजन संध्या से पूर्व यज्ञ किया ओर कहा कि यज्ञ और योग अपनाने से व्यक्ति का कल्याण होगा। सुप्रसिद्ध भजनोपदेशिका आचार्या अमृता आर्या ने योगेश्वर श्रीकृष्ण गुणगान व ईश भक्ति के मधुर भजन प्रस्तुत किये,जिसे सुनकर श्रोतागण भावविभोर हो गए।

अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध समाज सेवी श्री विनोद त्यागी ने कहा कि आज अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने की आवश्यकता है।साथ ही वह अपनी संस्कृति से भी जुड़े।उन्हें अपने भारतीय संस्कृति के गौरव गान का पता होना ही चाहिए।बिना संस्कारों के व्यक्ति पशु के समान है।चरित्र हीनता, बलात्कार की घटनाएं नैतिक शिक्षा व संस्कारों की कमी के कारण ही है।सभी माता पिता व शिक्षक गण इस समस्या का हल निकालने में सक्षम है आवश्यकता है जमीन पर कार्य करने की तभी समाज का आने वाला भविष्य उज्जवल हो सकता है। मुख्य अतिथि परिषद के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि योग जीवन का अभिन्न अंग है,योग से स्वयं जुड़ें व परिवार को भी जोड़ें।योगमय जीवन कैसे जियें यह जीना सिखाता है।पुराने ऋषि मुनियों ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला था,अब उसे आत्म सात करने की आवश्यकता है।

परिषद के जिला अध्यक्ष श्री यज्ञवीर चौहान ने कहा कि वैदिक संस्कृति ही अपनाने से समाज का निर्माण सम्भव है। मंच का कुशल संचालन परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र गुप्ता ने किया उन्होंने श्रोताओं का भजन संध्या में आने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री प्रदीप गुप्ता,दिग्विजय सिंह,हर्ष भाटिया,श्रीमती शिप्रा गुप्ता,आदर्श त्यागी,सुषमा गुगलानी,आशा चौहान,यश चावला,मृदुला अग्रवाल, सोनिया विज,छवि भगत,प्रवीन चौधरी, माया देवी,स्नेहा जी,योगेश गुप्ता, प्रदीप त्यागी,अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर