ब्रम्हचारी कुटी में हुई गणपति स्थापना

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 1 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर।सेक्टर 82 स्थित प्राचीन तपोभूमि ब्रम्हचारी कुटी में दस दिवसीय  गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रातः 11:05 बजे से भगवान गणेश की मूर्ति प्रतिष्ठित की गई इसके बाद पंडित मनोहर शास्त्री एवं पंडित अभिषेक तिवारी द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया। पूजन उपरांत आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया मंगल मूरति मोरया के जयकारों से पंडाल गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य राघवेंद्र दुबे ने कहा कि भगवान गणेश विध्नहर्ता हैं और मंगल करने वाले हैं। गणेश चतुर्थी को बुधवार के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था कई वर्षों बाद फिर वही शुभ मुहूर्त आया है।गणेश महोत्सव दस दिन तक लगातार चलेगा और 9 सितंबर को विसर्जन किया जाएगा। भगवान गणेश की पूजा से भक्तों के विघ्न दूर होते हैं और जीवन में मंगल ही मंगल होता है। भगवान गणेश सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। इस अवसर पर पिंटू बाबा उर्फ विकास भारती, रवि राघव, शिवव्रत तिवारी, किशोर कपूर, ओम शर्मा, ओम कुशवाहा, चंद्रकांत दुबे, नीरज कुमार, अशोक कुमार, सुरेन्द्र यादव सहित तमाम भक्तजन।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर