उत्पीड़न के खिलाफ पाल सेल्स प्रा. लि. के श्रमिकों ने किया शिकायत

 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 16 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। मैसर्स- पाल सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ए- 94/3 सेक्टर- 58, नोएडा के प्रबंधकों द्वारा महिला श्रमिकों व अन्य कामगारों का आर्थिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न करने उक्त के खिलाफ आवाज उठाने पर मनमानी व गैरकानूनी तरीके से कार्य से रोक देने के खिलाफ 15 सितंबर 2022 को सीटू जिलाध्यक्ष- गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव- रामसागर, सचिव- राम स्वारथ के नेतृत्व में श्रमिकों ने उप श्रम आयुक्त श्री धर्मेंद्र कुमार से श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने कल श्रम प्रवर्तन अधिकारी को संस्थान स्तर पर भेज कर श्रमिकों की समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि उक्त कारखाना मालिक सभी नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा कर मजदूरों का शोषण कर रहा है। श्रमिकों को सप्ताहिक अवकाश तक नहीं दिया जाता है, तथा जब चाहे उन्हें कार्य पर लेने से इंकार कर दिया जाता है तथा श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है शिकायत करने पर श्रमिकों को कार्य से रोक दिया है श्रमिकों के साथ यह अन्याय है यदि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान व उन्हें कार्य पर नहीं लिया गया तो श्रमिक कम्पनी के गेट पर सीटू के बैनर तले धरना प्रदर्शन करेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया