दीपक जायसवाल के नेतृत्व में रोजगार मंत्रालय में द्विपक्षीय वार्ता

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 9 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मुख्य श्रम आयुक्त के कार्यालय से कोल इंडिया चेयरमैन एवं अपर सचिव कोयला मंत्रालय को संभव श्रम भवन में दिनांक 7 /09/2022 को द्विपक्षीय वार्ता हेतु तलब किया गया था। श्रीमती शकुंतला पटनायक Dr CLC भारत एवं सहायक श्रम आयुक्त ने कोयला मंत्रालय के CPM एम श्रीवास्तव पाल लक्ष्मी नारायण ने भाग लिया। यूनियन की ओर से डॉक्टर दीपक जयसवाल अमियो सरकार, ए के सिंह, श्याकुल रामटेक, प्रशांत किशोर पांढी, नल निघोज घनश्याम रहारे रामकृपाल खुसरेल एन. एफ.आई बोनाफाइड इत्यादि ने भाग लिया।

कोयला कामगारों को 1/06/2022  वेतन वृद्धि वेतन अवकाश यूनियनों को मान्यता SC ,St ,OBC,  के पदोन्नति रामकृपाल कुशल इत्यादि ने भाग लिया। कोयला कामगारों को 1/06/2022  वेतन वृद्धि वेतन अवकाश यूनियनों को किस बल ठेकेदारी मजदूरों को 2000 प्रतिदिन वेतन सहित 20 सूत्रीय मांग पर लिखित एग्रीमेंट हुआ जिसमें वर्णित ने हस्ताक्षर किए हैं मंत्रालय एवं कोल इंडिया को 14 अक्टूबर तक एग्रीमेंट का प्रतिवेदन देना है।14/10/2022 को पुनः बैठक होगी  जे बी सी सी आई मैं कितना CCI  गैर कानूनी कमेटी है सम्मिलित संगठन मजदूरों को न्याय दिलाने में असफल हो चुके हैं केवल इंडिया मुख्यालय सी सी आई कॉल इंडिया के समक्ष तथा डी जी एम एस धनबाद के समक्ष ज्ञापन दिया जाएगा।दीपक जायसवाल ने कहा कि यदि इस पर कार्यवाही नही किया तो उग्र रूप से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर