लालबाग के राजा का प्रसाद अब पेटीएम पर भी

 

◆ पेटीएम पर लाइव दर्शन की भी मिलेगी सुविधा

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 2 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, मुंबई। भारत की प्रमुख डिजिटल और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी तथा क्यूआर और मोबाइल पेमेंट में सबसे अग्रणी कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड, जिनके पास पेटीएम ब्रैंड का स्वामित्व है, को मुंबई के सबसे प्राचीन और सबसे लोकप्रिय लालबाग का राजा उत्सव में मिलने वाले बप्पा के प्रसाद के लिए विशेष अधिकार प्रदान किए गए हैं। लालबाग का राजा में इस बार गणेश चतुर्थी के उत्सव पर 2 साल पहले की तरह धूमधाम रहेगी। यह कंपनी इकलौता ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान कर रही है,जिसकी पहल पर बप्पा के लाइव दर्शन किए जा सकते हैं। पेटीएम की सुपर ऐप के साथ बप्पा का प्रसाद अब आपसे सिर्फ एक क्लिक दूर है। ड्राई फ्रूट के प्रसाद को देश में कहीं से भी ऑर्डर किया जा सकता है। यह 2 से 5 दिनों में आपके पास पहुंच जाएगा। प्रसाद को दो पैक साइज में आर्डर किया जा सकता है। 250 ग्राम प्रसाद के लिए 400 रुपये लगेंगे। अपना ऑर्डर प्लेस करने के लिए पेटीएम ऐप को खोलिए और होम पेज पर गणेश उत्सव के आइकन पर क्लिक करे

कंपनी ने पंडाल में आने वाले नए यूजर्स के लिए आकर्षक ऑफर लॉन्च किए हैं। पेटीएम यूजर्स लालबाग का राजा के पंडाल में पेटीएम ऐप को डाउनलोड करने के बाद क्यूआर कोड स्कैन कर 51 रुपये डोनेट कर सकते हैं। इससे उन्हें प्रसाद के लड्डुओं के साथ उसी राशि का कैश बैक भी मिलेगा। नए यूजर्स, जो पंडाल में नहीं आ सकते, अपने प्रसाद का आर्डर ऑनलाइन ले सकते हैं  और 51 रुपये कैशबैक पा सकते हैं। पेटीएम ऐप पर एक दिन में सबसे ज्यादा दानदेने वाले व्यक्ति को स्पेशल वीआईपी दर्शन के लिए कंपल एंट्री पास दिए जाएंगे। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा,“क्यूआर और डिजिटल पेमेंट में सबसे अग्रणी कंपनी होने के नाते हम महाराष्ट्र मे सभी लोगों को वित्तीय व्यवस्था में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

लालबाग का राजा उत्सव कमिटी से हमारी साझेदारी का लक्ष्य महाराष्ट्र के लोगों के साथ गहरा सबंध बनाना और त्योहार के आगमन का संकेत देते हुएनए साल की नई शुरुआत कर सभी के लिए समृद्धशाली बनाना है। लालबाग का राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के सचिव सुधार साल्वी ने कहा,“हम बहुत खुश है कि श्रद्धालुओं को दो साल  बाद पंडाल में आने का मौका मिलेगा। हम यहां 1.2 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान लगा रहे हैं। ज्यादा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए हम पेटीएम ऐप से बाप्पा के दर्शनों का लाइव वयवस्था कर रहे हैं। पेटीएम गणपति के दर्शन के लिए बहुत बड़ा वरदान बनेगी। देश भर के श्रद्धालु इस ऐप पर डोनेट कर सकते हैं और उनकी यह डोनेशन सामाजिक विकास के कार्यों को बढ़ावा देने में खर्च की जाती है। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर