गणेश उत्सव के नवमें दिन विघ्नहर्ता की आराधना व भजन माला

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 9 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। सेक्टर 82 स्थित ब्रम्हचारी कुटी में  गणेश उत्सव के नवमें दिन पंडित मनोहर शास्त्री द्वारा विधि विधान से विघ्नहर्ता भगवान गणेश का पूजन किया गया।  उनको पुष्प व दूर्वा की माला अर्पित की गई एवं  मोदक का भोग लगाया गया। भक्तों  ने भजन गाकर गणेश जी की महिमा का वर्णन किया। सुंदर भजनों ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। तत्पश्चात आरती की गई व प्रसाद वितरित हुआ। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य राघवेंद्र दुबे ने बताया कि शुक्रवार को गणेश उत्सव का दसवां दिन है। प्रातः 8 बजे गणेश भगवान का पूजन किया जाएगा और 9 बजे से 10 बजे तक हवन होगा । दोपहर 12 बजे से भंडारा होगा और इसके बाद भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। भगवान गणेश की पूजा सभी विघ्नों एवं भय को हरने वाली है। परम् कल्याणकारी भगवान गणेश सब पर अपनी कृपा बनाये रखें। इस अवसर पर पिंटू बाबा उर्फ विकास भारती, पंडित अभिषेक तिवारी,पंडित सुमित शास्त्री, पंडित अखिल पांडेय, अनमोल झा, पंडित चंद्रकांत दुबे, अशोक कुमार, नीरज कुमार, ओम कुशवाहा सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर