देश के सर्वश्रेष्ठ कुश्ती कोच कृपाशंकर भारतीय खेल प्राधिकरण में शामिल
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 7 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। कई उलझनों के बाद लंबे समय तक रेलवे से देश के सर्वश्रेष्ठ कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई को रेलवे विभाग से रिलीव नहीं किया जा रहा था। कृपाशंकर को रेलवे विभाग से इस संबंध में कोई राहत नहीं मिल रही थी, लेकिन रेल मंत्रालय की सहायता के बाद कृपा को रिलीव करने का कार्य संपन्न हो सका । आज शिक्षक दिवस पर देश के सर्वश्रेष्ठ कुश्ती कोच कृपाशंकर रेलवे विभाग से भारतीय खेल प्राधिकरण में डेपुटेशन पर कुश्ती कोच के रूप में शामिल हो गए । उन्होंने NCOE सोनीपत साई सेंटर हरियाणा में जवाई किया। अब मैं यहीं पर देश के युवा पहलवानों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। अर्जुन अवार्डी कोच कृपाशंकर ने कहा कि उक्त सेंटर में आज से मैं कार्य करने के लिए तैयार हो गया हूं। मैं ओलंपिक कुश्ती में स्वाभाविक क्षमता दिखाने वाले प्रतिभाशाली पहलवानों को प्रशिक्षित करने के लिए बाध्य रहूंगा। मैं कृतज्ञता से भर गया हूं कि मैं पहलवानों और कुश्ती की बेहतरी के लिए प्रशिक्षण देने के अपने लंबे समय से सपने देखने वाले लक्ष्य की दिशा में काम करूंगा और साथ ही साथ अपने कुश्ती जुनून का पालन भी करता रहुगा । सोनीपत साई सेंटर की डायरेक्टर ललिता शर्मा ने ने कृपाशंकर से मुलाकात की और उन्होंने शुभकामनाएं दी साथ ही फ्री स्टाइल कुश्ती की बेहतरी के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपी।
Comments