हिन्दू वाहिनी जनसमर्थन के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

◆ हिन्दू वाहिनी हिन्दू राष्ट्र के संकल्प को लेकर जमीन पर उतरेगी 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 4 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। हिन्दू बोर्ड के गठन,वीर सावरकर को भारत रत्न की उपाधि,राम मंदिर के लिए हर घर सहयोग,हर घर तिरंगा अभियान,पाक अधिकृत कश्मीर,वृक्षारोपण, रोटी बैंक जैसे जमीनी कार्य और मुद्दों से अपनी एक अलग पहचान बना चुका केसरिया हिन्दू वाहिनी एक बार फिर से एक्शन मोड़ पर दिखाई दे रहा है। इस बार एक करोड़ हस्ताक्षर अभियान हिन्दू राष्ट्र के लिए मुहिम छोड़ दी गयी है,जिसे इसी 15 अगस्त से प्रारम्भ करके अगली 15 अगस्त को समापन करने का संकल्प है। सिग्नेचर की कॉपी उत्तर प्रदेश के मूख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ जी के साथ साथ गोआ,आसाम,उत्तराखण्ड,मध्य प्रदेश के मूख्यमंत्री जी को देने के बाद ओरिजिनल कॉपी राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी जाएगी।

राम जी को संकल्प लेकर इस अभियान की शुरुआत केसरिया हिन्दू वाहिनी के हर पदाधिकारी ने इसकी शुरुआत बहुत जोर शोर से कर दी है। देश के 27 राज्य और 4 केंद्रशासित राज्यों में भी इस अभियान की जोरदार शुरुआत हुई है। इस अभियान के विषय मे बताते हुए संस्थापक अतुल मिश्रा जी ने बताया कि देश मे आज मोदी और योगी जी ने जो माहौल बनाया है ,उसे हम सब हिंदुओं की जिम्मेदारी है कि बनकाकर रखे,और हिन्दू राष्ट्र के अपने संकल्प को हर हिन्दू याद रखे,हम अपने देश मे ही जो मांग रहे है वो एक तरह का अधिकार है और हमारा देश ,हमारा धर्म और हमारा कानून इसकी इजाजत देता है। जब 1947 को बंटवारा ही धर्म के  आधार पर हुआ था और जो मुस्लिम थे,उन्होंने पाकिस्तान लिया था ,और जो सच्चे हिंदुस्तानी थे वो यही रहे थे। हम हिन्दू मुस्लिम महि कर रहे,सच्चा मुसलमान जो अपनव वतन की मिट्टी से प्यार करता है ,ऐसा हिन्दू राष्ट्र के इस अभियान में भी हमारा साथ दे रहा है।

इस देश में रहने वाला हर नागरिक हिंदूस्तानी है हिन्दू है तो हम अपने भारत देश के लिए हिन्दू राष्ट्र अभियान में हर एक पंथ को लेकर चल रहे है और सबका समर्थन लेकर भगवान राम के चरण में रखेंगे और हर हिंदूवादी मूख्यमंत्री को इसकी एक copy भी देंगे। इसी दिसंबर में माननीय योगी अदित्यनाथ जी के द्वारा हम एक कार्यक्रम के तहत इसकी घोषणा भी करवाएंगे की ह्माड़ी इस मुहिम में सभी साथ दे। आज देश के अंदर बदले हुए माहौल को बनॉए रखना हर आम भारतीय की जिम्मेदारी है,जिससे इस देश मे अमन चैन कायम रहे और देश तरक्की के मार्ग पर खूब आगे बढ़े।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर