एस.एस. एण्ड एम्प्लाईज यूनियन कानपुर ने एन.पी.एस.के विरोध में जंतर-मंतर पर किया दर्शन

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 27 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844नई दिल्लीएस.एस. एण्ड एम्प्लाईज यूनियन कानपुर ने एन.पी.एस. के विरोध में नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। संजय शुक्ला के अनुसार नई पेंशन योजना में अनेक खामियां हैं और यह कर्मचारियों के हित में नहीं है। इससे कर्मचारियों को बेवजह नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने जबरन नई पेंशन योजना को कर्मचारियों पर थोप दिया है जिसका कर्मचारी संगठन लंबे अरसे से विरोध कर रहे हैं. ऐसे में यह समझ में नहीं आता कि सरकार आखिर क्यों अपनी हठधर्मिता पर अमादा है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि कर्मचारियों के हित में सरकार को नई पेंशन योजना शीघ्र अतिशीघ्र निरस्त कर देनी चाहिए और पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल कर देना चाहिए। पर केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है. ऐसे में पार्टी ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को नींद से जगाने के लिए नई दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डीएस सिंह, संतोष यादव, निर्भय शंकर सिंह, मदन खरे, सुबोध सिंह, संजय शुक्ला, रामनरेश यादव, मुकेश वर्मा, जयंता पाण्डेय, विनय कुमार, मनोज कुमार, ननाब सिंह यादव तथा रंजीत सिंह उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया