नेक्स्ट-जन हेक्टर के इंटीरियर डिजाइन का टीज़र रिलीज

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 8 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844मुंबई। एमजी मोटर इंडिया ने जल्दी ही लॉन्च होने जा रही नेक्स्ट-जन हेक्टर का एक और टीज़र रिलीज किया है। नेक्स्ट-जन हेक्टर की परिकल्‍पना ‘सिम्फनी ऑफ लक्ज़री’ के तौर पर की गई है। इसका इंटीरियर सिनेमाई और शानदार अनुभव देने के लिये डिजाइन किया है, जिसे मांग के आधार पर किया जाने वाला हैंडक्राफ्टेड टेक्सचर, कोमल स्पर्श वाली टैक्टाइल और बहुपयोगी परिवेश इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। बेहतरीन ब्रश्ड मेटल फिनिश के साथ ड्युअल टोन ओक व्हाइट एण्ड ब्लैक इंटीरियर सुनिश्चित करता है कि नेक्स्ट–जन हेक्टर का केबिन लक्जरी का एहसास दे और कॉकपिट जैसा कंसोल इस अनुभव को और शानदार बनाता है। इसके अलावा, लेदर कवरिंग वाला नया इंस्ट्रूमेंट पैनल क्षैतिज रेखाओं के साथ डिजाइन किया गया है और डोर पैनल से निकलकर फ्रंट कैबिन की जगह बनाता है, जिसके इर्द-गिर्द विंग्सपैन है। 

एसी वेंट्स पर क्रोम ट्रिम नेक्स्ट-जन हेक्टर में पेश की जाने वाली उत्कृष्ट लग्जरी को और खूबसूरत बनाती है। बौद्धिक और व्यक्तिगत संवाद के लिये भारत का सबसे बड़ा 14-इंच का एचडी पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम नेक्स्ट-जेन आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी से समर्थित है, जो प्रतिक्रिया देने वाले, सटीक और शानदार अनुभव का वादा करती है। टेक्नोलॉजी और लक्जरियस इंटीरियर को आसानी से मिलाने वाली नेक्स्ट-जन हेक्टर में सुविधा को और बढ़ाने के लिये वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी होगा। इसका पूरी तरह से डिजिटल 7-इंच का कॉन्फिग्युरेबल क्लस्टर विजन की व्यापक फील्ड और मनमोहक वर्चुअल डिस्प्ले की पेशकश करता है।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया