सामाजिक कार्य करने के लिए जनसभा संसद सदस्य गोद लेंगे दूसरे वार्ड

◆ साप्ताहिक बैठक में लिया निर्णय 

◆ अपने क्षेत्र की तरह करेंगे वहां सामाजिक कार्य 

◆ दूसरे वार्ड में करेंगे जनसभा संसद का विस्तार 

◆ जनसभा संसद सदस्य प्रथम चरण में अपने आस-पास के वार्ड को लेंगे गोद 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 27 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की समाजिक संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ दवारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद के खंड 34, 82 और 90 के सदस्यों की बीती रात जनसभा संसद में बैठक हुई। जनसभा संसद सचिवालय ने सभी सदस्यों को सफलतापूर्वक आखों का कैंप को संचालन करने पर धन्यवाद दिया।  इसी के साथ जनसभा सचिवालय की और से सभी सदस्यों को अपने वार्ड के अलावा दूसरे वार्ड को गोद लेने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी सदस्यों ने एक पास कर दिया ताकि जनसभा संसद का विस्तार किया जा सके। इस सभा में जनसभा संसद के सदस्य श्री अब्दुल अज़ीज़, श्री शहिद हुसैन, श्री आशु मलिक, श्री फिरोज खान, श्री सिराजुद्दीन सैफी, श्री अब्दुल खलील, श्री मोहम्मद शकील, श्री अखलाख, श्री मोहम्मद ज़ीशान सैफी, श्री मोहम्मद अयाज़, श्री मोहम्मद शौकीन, श्री जावेद नियाजी, श्री मोहमाद सलमान, श्री आसिफ मलिक, श्री परवेज़ आलम, इत्यादि ने उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर