महर्षि नगर में दुर्गा पूजा और विजय दशमी महोस्सव का आयोजन

 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 27 सितम्बर 2022, ( के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। नोएडा महर्षि नगर महर्षि वेद विज्ञान  विश्वविद्यापीठ द्वारा महर्षि नगर में शारदीय नवरात्र विजयदशमी महोस्तव एवम रामलीला मंचन किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी ए के लाल ने बताए की २६ सितंबर को प्रात मां दुर्गा के नवदिवसीय पूजा का शुभारारंभ किया जा रहा हैं! नवरात्र के साथ ही सायकल में श्री रामलीला के मंचन का शुभारंभ हो रहा हैं, भारी संख्या में उपस्थित में उपस्थित लोगों के बीच पहले दिन राम, भरत ,लक्ष्मण और शत्रुघ्न के जन्म प्रसंग के मनमोहक मंचन का दर्शको ने आनंद लिया! महर्षि वेद विज्ञान विश्वविधापितम के प्रभारी शिशिर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि २६ सितंबर से ६ अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रात९ बजे से दुर्गा पूजन पाठ एवम साय: ७ बजे से भजन,वेद महात्म्य पर प्रवचन और आरती होगी ,५ अक्टूबर की विजया दशमी महोस्त्व तथा रावण दहन किया जाएगा अगले दिन ६ अक्टूबर को भरत मिलाप और राज तिलक मंचन किया जायेगा! उन्होंने बताया कि भगवान राम भारतीय धर्म सस्कृति की  धुरी है और आज भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम को चरित्र भारतीय जय मानस को सुमार्ग पर चलने और पारिवारिक तथा सामाजिक स्तर पर मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर विनीत श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव,गिरीश अग्निहोत्री,श्रीकांत ओझा ,यादवेंद्र यादव ,कमलेश यादव ,शिशुपाल सिंह यादव ,रामेद्र सचान ,  एस पी गर्ग , दयाशकर गुप्ता, एल एस सोम ,संतोष श्रीवास्तव ,विनोद दीक्षित ,नरेंद्र सिंह तथा कई गणमान्य लो

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर