पंयायत स्तर पर होगा पोषण पंचायत का गठन : डीएम

◆ जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 5 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, (प्रशांत त्रिपाठी) बाँदा। राष्ट्रीय पोषण माह-2022 की टैग लाइन ‘‘सशक्त सबल नरी, साक्षर बच्चा स्वस्थ्य भारत’’ पोषण अभियान-1 बहुमंत्रालयी कनवर्जेन्स मिशन है जो प्रधानमंत्री के विजन ‘‘सुपोषण भारत’’ कुपोषण मुक्त भारत पर आधारित है। जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार से पॉचवे राष्ट्रीय पोषण माह-2022 का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। प्र0जिला कार्यक्रम अधिकारी राम प्रकाश द्वारा पोषण माह के दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी, जिसमें उनके द्वारा पॉचवे पोषण माह की मुख्य थीम पोषण पंचायत का गठन’’ जिसका प्रत्येक पंचायत स्तर पर महिला प्रधान या महिला सदस्य की अध्यक्षता में गठन किया जायेगा।

यह पोषण पंचायत प्रत्येक माह पोषण से सम्बन्धित उत्तरदायी विभागों की ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर ऑगनबाडी कार्यकत्रियों की पोषण जागरूकता रैली को रवाना किया गया। यह अभियान 01 सितम्बर, 2022 से 30 सितम्बर, 2022 तक मनाया जायेगा। इसका मुख्य उद्देश्य गॉव की महिलाओं को सशक्त करते हुए उनको स्वयं व अपने समुदाय के बच्चों एवं किशोरियों व अन्य महिलाओं पोषित व स्वस्थ्य रखना। ऑगनबाडी केन्द्रों की गतिविधियां होगी गर्भवती महिलायें, नवजात शिशु 0 से 06 माह के कम वजन के शिशु तथा सभी सैम व गम्भीर अल्प वजन बच्चों को सेवाओं से आच्छादित करवाना। ऑगनबाडी कार्यकत्री द्वारा पोषण माह के दौरान ग्रह भ्रमण कर स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धित सलाह देना। 

उद्यान विभाग के सहयोग से ऑगनबाडी केन्द्रों व कुपोषित बच्चों के घरों में पोषण वाटिका का बढावा देना। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की वृद्धि निगरानी कर पोषण ट्रैकर एप पर फीड करना। ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पोषण रैली रसिपी प्रतियोगिता आदि गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, डी0सी0मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के प्रियांशी पटेल बाल विकास परियोजना अधिकारी बिसण्डा, धमेन्द्र सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी बबेरू, शैलेन्द्र विश्वकर्मा जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन, समस्त मुख्य सेविकायें, समस्त ब्लाक समन्वयक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर