ट्रैफिक समस्या को लेकर व्यापारियों और ट्रैफिक पुलिस की बैठक

◆ फेडरेशन और ट्रैफिक पुलिस का चलेगा संयुक अभियान

◆ सदर बाजार में ट्रैफिक जाम के कारण बढ़ रही हैं अपराधिक घटनाएं

◆ सदर के हर चौराहे पर होंगे ट्रैफिक पुलिस के कर्मी तैनात

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 17 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सदर बाज़ार में बढ़ते ट्रैफिक जाम और चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से सदर बाज़ार के व्यापारियों में व्याप्त असंतोष और फेडरेशन ऑफ़ सदर ट्रेड्स एसोसिएशन द्वारा लगातार किये जा रहे पत्राचार और विरोध प्रदर्शन के फलस्वरूप सदर सब्ज़ी मंडी सर्किल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री सर्वेश कुमार ने आज मार्किट में आकर फेस्टा के चेयरमैन श्री परमजीत सिंह पम्मा व पदाधिकारियों और व्यापारियों से मुलाकात की. उन्होंने सदर बाज़ार की  ट्रैफिक सम्बंधित सारी समस्याओं जैसे ट्रैफिक जाम, पार्किंग कांट्रेक्टर द्वारा अवैध पार्किंग, इ रिक्शा की समस्या, प्रीपेड ऑटो बूथ आदि को धैयपूर्वक सुना और डीसीपी ट्रैफिक चंदर कुमार सिंह से भी फेस्टा चेयरमैन श्री परमजीत सिंह पम्मा से फ़ोन पर बात करवाई तथा सभी समस्याओं को अतिशीघ्र सुलझाने का आश्वासन भी दिया इस बैठक में फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, महासचिव कमल कुमार, व्यापारी नेता रमेश सचदेवा समेत अनेक व्यापारियों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर महोदय से समस्याओं और सुझाव का आदान प्रदान किया. फेडरेशन और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मिलकर अभियान चलाएगी जहां जहां व्यापारियों को दिक्कत है वह ट्रैफिक पुलिस को वह वह पॉइंट बताए जाएंगे। जिससे आने वाले त्योहारों के सीजन में  व्यापारियों और ग्राहकों को मुश्किल का सामना ना करना पड़े।

परमजीत सिंह पम्मा, राकेश यादव व कमल कुमार ने बताया सदर बाजार में अब जाम लगना आम बात होगई है लेकिन अब हालत यह है कि रात को भी बाजार से निकलना मुश्किल है प्रमुख चौराहों से लेकर अंदर गलयों तक जाम लग रहा है गोदाम से दुकान तक सामान ढुलाई में लगे ठेलों की लंबी लाइन जाती है ट्रांसपोर्ट पर माल ले जाने में भी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। क्योंकि आगे चौराहों पर ऑटो और ई- रिक्शा की वजह से जाम लग जाता है  व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस नदारद है जिसकी वजह से पूरे बाजार में जाम लगा रहता है  फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स असोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि रात को दुकान बंद करने के बाद व्यापारियों को घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही ग्राहकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता इस जाम की वजह से ग्राहकों की जेब भी कट जाता है सदर बाजार के इन सभी मार्गो पर सबसे ज्यादा परेशानी 12 टूटी, कुतब रोड , सिंगाड़ा चौक, सदर थाना चौक, पुल मिठाई रोड इन सभी जगह रोड पर जाम लगा रहता है। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर