गैलेक्सी Z फ्लिप4, Z फोल्ड4 ने रिकॉर्डतोड़ प्री-बुकिंग

◆ भारत में फोल्डेबल डिवाइस की मांग में की अभूतपूर्व वृद्धि

◆ उपभोक्ताओं ने रिकॉर्ड रफ्तार के साथ कराई दोनों मॉडलों की प्री-बुकिंग, यूजर्स को अनूठे फायदे देने वाले डिवाइस के लिए दिखी भारी मांग

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 7 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुड़गांव। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्ऱॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने नए-नवेले अनूठे फोल्डेबल डिवाइस गैलेक्सी Z फ्लिप4 और गैलेक्सी Z फोल्ड4 के लिए भारी संख्या में प्री-बुकिंग हासिल की हैं। चौथी पीढ़ी के फोल्डेबल डिवाइस ने भारत में पिछले वर्ष का प्री-ऑर्डर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिससे पता चलता है कि नए डिवाइस में लोगों की कितनी दिलचस्पी है। प्री-बुकिंग खत्म हो चुकी है और भारत में उपभोक्ता अब Samsung.com और सभी अग्रणी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से गैलेक्सी Z फ्लिप4 और गैलेक्सी Z फोल्ड4 खरीद सकते हैं।

सैमसंग इंडिया में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - मोबाइल बिजनेस राजू पुलन ने कहा, "चौथी पीढ़ी के गैलेक्सी Z फ्लिप4 और गैलेक्सी Z फोल्ड4 ऐसे कई उपभोक्ताओं को पसंद आए, जो स्मार्टफोन का नया अनुभव चाहते हैं ताकि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी बेहतर हो सके, वे ज्यादा काम कर सकें और रचनात्मकता की उनकी जरूरत भी पूरी हो सके। हर वर्ष हमारे फोल्डेबल डिवाइस पिछली पीढ़ी से अधिक बिक जाते हैं और चौथी पीढ़ी की प्री-बुकिंग के नतीजे दिखा रहे हैं कि आगे जाकर इनकी मांग किस कदर बढ़ने वाली है। हमें खुशी है कि उपभोक्ताओं ने नए गैलेक्सी Z फ्लिप4, गैलेक्सी Z फोल्ड4 और उसके साथ आने वाले समूचे इकोसिस्टम को पसंद किया है। इस श्रेणी में अगुआ होने के कारण हम अपने ग्राहकों के हाथों में आज से ही डिवाइस देखने और उन्हें गैलेक्सी Z सीरीज में एकदम नए इनोवेशन तथा बेहतरीन फीचर्स का अनुभव करते देखने के लिए  बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड रंगों में आने वाले गैलेक्सी Z फ्लिप4 के 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये और 8जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है। ग्लास के रंग तथा फ्रेम के विकल्प देने वाला बीस्पोक एडिशन सैमसंग लाइव तथा सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर 97,999 रुपये में उपलब्ध है। ग्रेग्रीन, बेज और फैंटम ब्लैक रंगों में आ रहे गैलेक्सी Z फोल्ड4 के 12जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है और 12जीबी+512जीबी वेरिएंट 1,64,999 रुपये में मिल रहा है। उपभोक्ता 1,84,999 रुपये में 12जीबी+1टीबी वेरिएंट खरीद सकते हैं, जो केवल सैमसंग लाइव तथा सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर उपलब्ध है।

गैलेक्सी Z फोल्ड4 खरीदने वाले ग्राहकों को 34,999 रुपये की गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक 46एमएम केवल 2,999 रुपये में मिल जाएगी। साथ ही ग्राहक एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर 8,000 रुपये कैशबैक पा सकते हैं या 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस हासिल कर सकते हैं। जो ग्राहक गैलेक्सी Z फ्लिप4 खरीदते हैं, उन्हें 31,999 रुपये की गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक 42एमएम केवल 2,999 रुपये में मिल जाएगी। इसके अलावा एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर वे 7,000 रुपये कैशबैक पा सकते हैं या 7,000 रुपये का अपग्रेड बोनस ले सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर