फिल्म समीक्षा : पीएस- 1

शब्दवाणी समाचार, रविवार 2 अक्टूबर 2022(फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्लीफिल्म पीएस- 1 तीस सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई है यह फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति का तमिल उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन 1 पर आधारित फिल्म पीएस- 1 एक हजार साल पहले की कहानी के साथ, जहां तंजोर के सम्राट सुंदर चोल (प्रकाश राज) के दो पुत्र आदित्य करिकालन (विक्रम) और अरुणमोड़ी वर्मन (जयम रवि) और एक पुत्री कुंदवई (त्रिशा) है। वीरयोद्धा आदित्य एक युद्ध में वीरपांड्या (नासर) का सिर धड़ से अलग कर देता है। फिल्म में मुख्य भूमिका विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रकाश राज, नासर, जयम रवि, कार्थी, त्रिशा, आर शरत कुमार, जयराम, रहमान कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशक मणि रत्नम ने दिया है। फिल्म हर किरदार ने बखूबी रोल निभाया है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन ने जबरदस्त रोल किया है फिल्म को थियेटर पर देखी जा सकती है। विशेषकर जिन दर्शकों को ऐतिहासिक फिल्म पसंद है उनको अच्छी लग सकती है। पर जिन दर्शकों को ऐतिहासिक फिल्म ना पसंद हो तो उन दर्शकों को फिल्म देखने से पहले सोचना पड़ सकता है। में ऐतिहासिक फिल्म देखने वाले दर्शोकों के लिए 5 में से 4 नंबर देती हूँ और अन्य दर्शकों के लिए 5 में से 3 नमबर देती हूँ। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर