जिला अस्पताल में भर्ती सर्वेश को देखने पहुंचे सपा नेता

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 20 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। निठारी चौराहे पर सोमवार को बदहवास हालत में मिला सर्वेश जिसके बाएं कंधे पर बहुत बड़ा घाव था और घाव से कीड़े निकल रहे थे। उसको समाजसेवी अर्जुन प्रजापति एवं युवा क्रांति सेना के संस्थापक अविनाश सिंह की मदद से सेक्टर 30 के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सपा नोएडा ग्रामीण के महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे व अर्जुन प्रजापति इलाज करा रहे सर्वेश से मिले और उसकी सेविंग कराई ,चाय नाश्ता दिया। डॉक्टर से मुलाकात कर सर्वेश के इलाज की जानकारी ली। इस अवसर पर सपा नोएडा ग्रामीण के महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि पहले से सर्वेश की हालत ठीक है। उसके घाव की ड्रेसिंग हो रही है लेकिन अभी भी घाव से कीड़े निकल रहे हैं। भर्ती करते समय सर्वेश के घाव से जब काफी बदबू आ रही थी तो कोई डॉक्टर ड्रेसिंग करने को तैयार नहीं था ऐसे में स्वास्थ कर्मी श्यामवीर ने मानवता दिखाते हुए उसकी ड्रेसिंग करते हुए घाव से कीड़े निकाले। हमलोग लगातार मरीज एवं डॉक्टरों के संपर्क में हैं जिससे उसका अच्छी तरह से इलाज हो सके। सर्वेश से पूछताछ की तो वह तिर्वा फर्रुखाबाद का बता रहा है इससे ज्यादा वह नहीं बता पा रहा है। सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि वह ऐसे असहाय लोगों की मदद अवश्य करें। मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस मौके पर अर्जुन प्रजापति,अखिलेश पाल, जय प्रकाश मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच