पीडब्ल्यू ने गेट वाला के लॉन्‍च के साथ पीजी टेस्ट की तैयारी कराने की श्रेणी में प्रवेश किया

    ◆ कंपनी ने द्रोण नामक एक नई टीम बनाई है जिसमें इस प्रोग्राम का नेतृत्‍वकरने के लिए 32 बेहद प्रशंसित शिक्षक शामिल हैं

◆ इस टीम में आईआईटियन, इसरो क्वॉलिफाई कर चुके प्रतियोगी, बार्क पास करचुके उम्मीदवार, पूर्व आईईएस ऑफिसर और गेट के अंडर-10 रैंक होल्डर्स शामिल हैं

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 4 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। छात्रों को अंडरग्रेजुएट टेस्ट की तैयारी कराने में मिली शानदार सफलता के बाद, भारत के टॉप एडटेक प्लेटफॉर्म पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) ने एक कदम आगे बढ़कर गेट एग्जाम की तैयारी कराने के क्षेत्र में कदम रखा है। पीडब्ल्यू के नए वर्टिकल गेट वाला को इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें ग्रेजुएशन के बाद अपने कॅरियर की सही राह चुनने के लिए काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं। ऐसा मुख्य रूप से अच्छी गुणवत्‍ता वाले किफायती कंटेंट तक ना पहुंच पाने के कारण होता है। गेट वाला का नेतृत्व द्रोण नामक एक नई टीम कर रही है, जिसमें  भारत के सर्वश्रेष्ठ टीचर शामिल हैं।  इस प्रोग्राम का उद्देश्य गेट एग्जाम की तैयारियों में स्टूडेंट्स की मदद करना है। यह टॉप मास्टर्स प्रोग्राम में छात्रों को दाखिला दिलाते हैं। इससे उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी मिलने में भी मदद मिलती है।   

पीडब्ल्यू केसंस्थापक और सीईओ अलख पांडे ने कहा, “हमगेट वाला की घोषणा कर काफी उत्साहित हैं। अंडरग्रेजुएट कैटेगरी के स्टूडेंट्स कोहम टेस्ट की तैयारी कराते हैं और हमने काफी शानदार नतीजे दिए हैं। अब हम अपने इस नएप्रयास से भी ग्रेजुएट्स को सशक्त बनाएंगे। पीडब्ल्यू के साथ लंबे समय से जुड़ेअंडरग्रेजुएट्स पीजी की श्रेणी में प्रोग्राम लॉन्च करने का अनुरोध कर रहे थे,इसलिएहम गेट के साथ अपना सफर शुरू कर रहे हैं। यह पहल गेट के उम्मीदवारों के लिएगुणवत्तापूर्ण और किफायती दर पर शिक्षा मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता पर जोरदेती है। हम आने वाले वर्षों में अपने पोर्टफोलियो में कई दूसरे प्रोग्राम भी जोड़नाजारी रखेंगे।  

पीडब्ल्यू ने 32उच्च प्रतिभाशाली लोगों को एक टीम के रूप में एकत्र किया है, जिन्होंने गेट या कोईअन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा टॉप रैंक के साथ पास की है। टीम द्रोण में आईआईटियन,इसरो के लिए क्वॉलिफाइड, बार्क एग्जाम पास कर चुके प्रतियोगी, पूर्व आईईएस ऑफिसरऔर गेट में अंडर 10 रैंक होल्डर्स शामिल हैं। पीडब्ल्यू  यूट्यूब पर गेट 2023 के लिए शुरुआती 90 दिन काक्रैश कोर्स ऑफर कर रहा है। यह छोटी सी अवधि में छात्रों को मुफ्त में प्रशिक्षित करताहै। 3 अक्टूबर 2022 से शुरु होने वाले इस कोर्स में सभी विषय और पिछले साल केप्रश्नपत्र होंगे। इसका संचालन एक हफ्ते में छह दिन किया जाएगा। पीडब्ल्यू कईन्यूमेरिकल क्वेश्चन, एमसीक्यू, एमएसक्यू और गेट के लिए थ्योरी बेस्ड क्ववेश्चन कीप्रैक्टिस छात्रों को कराने के लिए एक दूसरा नया बैच अभ्‍यास भी पेश कर रहा है। यहबैच 3 अक्टूबर 2022 से शुरू किया जाएगा।   

गेट 2024 के लिए,पीडब्ल्यू ने एक साल लंबा कोर्स, पराक्रम बैच शुरू किया है, जिसमें छात्र हफ्ते केकिसी दिन का प्रोग्राम (यह 10 अक्टबूर से शुरू होगा) या एक वीकेंड प्रोग्राम (15अक्टूबर) चुन सकते हैं । इसे हिंग्लिश और अंग्रेजी में पढ़ाया जाएगा। छात्र 5,999रुपये की काफी कम कीमत पर यह कोर्स खरीद सकते हैं। पीडब्ल्यू ने अपने श्रेष्ठ बैचके लिए 2 दिन का प्रोग्राम शुरू किया है, जहां छात्र वीकेंड कोर्स(शनिवार-रविवार)  या वीक डे (सोमवार से शुक्रवार)का कोई भी कोर्स चुन सकते हैं। यह प्रोग्राम 7,999 रुपये में उपलब्ध होंगे। वीक डेऔर वीकेंड बैच क्रमश:15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को लाइव शुरू किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर