राजन कुमार ने बच्चों को मिठाई व दिवाली के दिए देकर मनाई दीपावली
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 26 अक्टूबर 2022, (ऐ के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। दीपावली के अवसर पर नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास व श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 94 स्थित पुस्ता के पास आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के बीच दिवाली के लिए दीपक, सरसों का तेल, मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री, जूट बैग के साथ वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ राजन श्रीवास्तव ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई बच्चा दिवाली में रोशनी से वंचित न रह जाए इसी सोच को लेकर आज बच्चों को दिवाली में ये सामग्री वितरित की गई है। गौरतलब है कि दिवाली का सामान पाने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे और उनमे एक अलग ही चमक दिखाई दे रही थी। दिवाली में बच्चों की आंखों में खुशी देखने की आशा व उनके साथ खुशियां बांटने से जिस सुकून ही अलग है। डॉ राजन कुमार ने वहां की स्थिति को देखकर फैसला किया अब हर त्योहार में इन बच्चों के साथ ही खुशियां बाटेंगे।
Comments