माँ कामाख्या देवी की मूर्ति स्थापना, श्री सिद्ध पीठ शनि मन्दिर नॉएडा मे

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 12 अक्टूबर 2022, ( के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। महा नवरात्रि के शुभ अवसर पर, माँ कामाख्या देवी के नव निर्मित मन्दिर का उद्घघाटन एवं मूर्ति स्थापना श्री आलोक सिहँ जी आई.पी.एस. पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर, श्री नवाब सिहँ नागर जी पू. मँत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं श्रीमती विमला बाथम जी अध्यक्षा महिला आयोग उत्तर प्रदेश के पुनीत कर कमलो से किया गया। अध्यक्ष श्री मान सिंह चौहान ने बताया कि ही शनिदेव बाबा का 20वाँ स्थापना दिवस हैं, जेसे धूमधाम से मनाया गया। श्री सिद्ध पीठ शनि मन्दिर नौएडा की स्थापना दिनांक 04 अक्टूबर 2003 को हुई थी। नवरात्रों का ऐसा पावन दिवस जिसमें एक साथ माँ कामाख्या सिद्धिदात्री जी,श्री हनुमानजी एवं श्री शनिदेव बाबा का आशीर्वाद भगत जनों ने प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर  श्री महेस सक्सेना ,डा.वी.एस.चौहान, करतार सिहँ चौहान, मुकुल बाजपाई, राजीव मिश्रा, मोहन शर्मा, दीपक गुप्ता, श्री इंदर चन्दर डी सी पी,श्री आशुतोष द्विवेदी एडिशनल डी सी पी, श्री सूर्य नारायण गुप्ता प्रमोद त्यागी उदय मिश्रा एस.के.टक्कर, मुकेश सिंहल, पी के गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच