श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा की रामलीला में सीता की खोज का हुआ मंचन
◆ शबरी प्रसंग ,श्री राम- हनुमान मिलन , सुग्रीव राम मित्रता के अलावा बाली वध और सीता की खोज करेंगे हनुमान लीला का हुआ मंचन
◆ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा द्वारा लीला का मंचन किया गया
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 4 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। सेक्टर 46 के रामलीला ग्राउंड में चल रही श्रीराम लखन धार्मिक लीला में आठवे दिन शबरी प्रसंग, श्री राम हनुमान मिलन, सुग्रीव राम मित्रता एवं बाली वध तथा सीता की खोज के लिए हनुमान लंका पहुंचे की लीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला उसे जहां एक दूसरे को मिलने का मौका मिलता है। वही रामलीला से लोगों को सत्य और असत्य की राह दिखाती है। उन्होंने कहा कि रामलीला से प्रत्येक व्यक्ति को यह सीख मिलती है, कि हमेशा असत्य पर सत्य की विजय होती है। उन्होंने रामलीला आयोजन समिति और उसके अध्यक्ष विपिन अग्रवाल को रामलीला का आयोजन कराने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नोएडा शहर में जहां जनता बढ़ रही है। वहीं रामलीला भी कई जगह आयोजित की जा रही हैं। यह भी एक सराहनीय कार्य है।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, महेश सक्सेना ,अशोक श्रीवास्तव, सुरेंद्र नाहटा, संजीव पुरी, जी के बंसल, मुकेश कक्कड़ रहे। रामलीला वाचक पंडित कृष्णा स्वामी ने रामलीला मैंजटायु मरण के पश्चात प्रभु राम द्वारा शबरी से मिलन, साथ ही शबरी बताती है कि यहां से कुछ दूर पर किष्किंधा नगरी है। वहां के राजा बाली और उनके भाई सुग्रीव रहते हैं। उन्हीं के द्वारा आपकी सहायता की जा सकती है। इसके बाद राम हनुमान ,सुग्रीव मित्रता मंचन के साथ, हनुमान जी की लंका में प्रवेश और लंका दहन करने के बाद लंका से हनुमान की वापसी की लीला का मंचन किया गया।
इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान और स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के मनोज अग्रवाल, पूनम सिंह, राजेंद्र जैन, संजय गोयल, आलोक गुप्ता, विकास बंसल ,अनुज गुप्ता, रामवीर यादव, संदीप अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल, सुभाष चंद शर्मा, बलराज गोयल ,अशोक गोयल, सुशील सिंगल, राजीव अग्रवाल ,राधेश्याम गोयल ,मुकेश गुप्ता ,राकेश कुमार अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, सौरभ अग्रवाल ,राहुल गुप्ता, राम अवतार सिंह ,शरद सिनहा, गौरव मित्तल, राजीव जैन, प्रदीप कुमार अग्रवाल, भागीरथ अग्रवाल, कुलदीप कटिहार, महेश अग्रवाल, राजेश बंसल दीपक गौतम ,अमित जैन ,देवेंद्र , वीरेंद्र गर्ग आदि मौजूद थे।
Comments