डेल्फ़्रेज़ ने गुरुग्राम में खोला अपना नया आउटलेट

 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 15 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुरुग्राम। सुगुना फूड्स के प्रोसेस फ़ूड ने गुरुग्राम के सेक्टर 67 एम3एम मॉल में अपना तीसरा और भारत में 300 वां आउटलेट का उद्घाटन कर रहे हैं। इस ब्रांड को पोलट्री उद्योग में 30 साल से भी ज्यादा का अनुभव प्राप्त है। और यह देश भर में ग्राहकों के लिए अपने आप में अनोखा और सेहतमंद प्रोसेस मीट है। इस अवसर पर विनय शर्मा महाप्रबन्धक रिटेल सेल्स ने बताया हम गुरुग्राम जैसे शहर में खुदरा दुकानों की अपनी इस शृंखला खोलकर बहुत खुश हैं। आगे कहते हैं हम मीट उधोग में औरों से अलग हैं कियोंकि हमने मीट खाने वाले लोगों का स्वास्थ के बारे में पूरा ख्याल रखा है कियोंकि हम मुर्गे को अपने फ़ार्म में ही पालते हैं अपने तरिके से उसको बड़ा करते हैं। मुगे के स्वाथ का पूरा ध्यान रखते हैं ताकि उनके मीट में कोई बिमारी नहीं आये। मीट को ग्राहक तक पहुँचने तक बगैर छुए तक पैकिंग करते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया