टॉपरैंकर्स के सभी कोर्स पर आकर्षक छूट और ऑफ़र की घोषणा

◆ फेस्टिव सीजन की विशेष छूट पर 12 वीं कक्षा के बाद नए दौर के कोर्स के लिए अच्छी तैयारी होगी और वह भी सस्ते दामों में

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 14 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। टॉपरैंकर्स भारत के अग्रणी डिजिटल शिक्षा प्लेटफार्मों में एक है जो विद्यार्थियों को परीक्षा की अच्छी तैयारी और कम खर्च पर कोर्स करने का अनुभव देता रहा है। अपनी इस प्रतिबद्धता को दोहराते हुए टॉपरैंकर्स ने पहला लर्निंग फेस्टिवल ‘टॉपरैंकर्स - ‘द ग्रैंड लर्निंग फेस्टिवल’ शुरू किया है, जिसमें सीधे 30 प्रतिशत की छूट उपलब्ध है। यह फेस्टिव सीजन 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2022 तक चलेगा जिसमें टॉपरैंकर्स के सभी ब्रांडों और ऑफरों जैसे क्लासरूम और ऑनलाइन कोर्स, टेस्ट प्रोडक्ट और स्टडी मटीरियल आदि पर विशेष छूट मिलेगी। लर्निंग फेस्टिवल एक अभूतपर्व अवसर है जिसमें टॉपरैंकर्स के अलग-अलग ब्राण्ड जैसे कि, ज्यूडिशियरी में करियर बनाने के लिए भारत के नंबर 1 लॉ प्रेप ब्रांड लीगलएज, ज्युडिशियरी गोल्ड; डिजाइन और आर्किटेक्चर पढ़ने की तैयारी के लिए क्रिएटिव एज और फिर आईपीएम और सीयूईटी के लिए सुपरग्रेड्स है इन सभी ब्रांडों में उम्मीदवार अपनी पसंद का कोई कोर्स खरीदने के लिए डिस्काउंट कोड ‘‘टीजीएलएफ30’’ का उपयोग कर ऑफर का लाभ ले सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रखना है कि सीटें सीमित हैं।

टॉपरैंकर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक श्री गौरव गोयल ने फेस्टिवल की अधिक जानकारी देते हुए कहा, ‘‘हमारा मिशन कम कीमत पर संपूर्ण कोर्स और समाधान देना है। यह घोषणा हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इससे सभी सामाजिक-आर्थिक तबके के छात्र नए दौर के करियर की ओर कदम बढ़ाने के लिए जरूरी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे। हमारी टीम काफी कुशल है और हम अत्याधुनिक तकनीक का लाभ लेकर आने वर्षों में पूरे भारत के लाखों विद्यार्थियों को कम कीमत पर और अधिक गुणवत्ता के साथ शिक्षा समाधान देंगे। टॉपरैंकर्स के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने हाल ही में सीयूईटी परीक्षा 2022 में बेजोड़ सफलता का परचम लहरा है और विभिन्न क्षेत्रों की परीक्षाओं में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए है। टॉपरैंकर्स टीजीएलएफ के नाम से मशहूर टॉपरैंकर्स - द ग्रैंड लर्निंग फेस्टिवल बार-बार यह सफलता दोहराने और इससे भी बढ़ कर प्रदर्शन करने की दिशा में अगला कदम है। टॉपरैंकर्स अपने सहयोगियों के बड़े नेटवर्क के साथ मिल कर अब तक 3 लाख से अधिक छात्रों को कामयाबी दिलाने में सफल रहा है। ये विद्यार्थी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में ऊंची प्रतिष्ठा बना रहे हैं। यह प्लैटफॉर्म छात्रों को अनुकूल परिवेश देता है ताकि वे सहपाठियों के साथ-साथ विशेषज्ञों से संपर्क कर अपने संशय दूर कर सकें।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर