श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा की रामलीला सम्पन्न, रामलीला के प्रधान ने दिया सबको बधाई

◆ श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने सहयोग करने वाले सभी को बधाई और उनके कार्य की किया सराहना 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 7 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। श्री रामलीला महोत्सव 2022 के श्री राम लखन रामलीला समिति द्वारा रामलीला का सफल आयोजन कराने वाले समिति के सभी सदस्य, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ,मीडिया एवं क्षेत्र के नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने सभी को बधाई दी और उनके कार्य की सराहना की। विपिन अग्रवाल ने कहा कि रामलीला के कार्य में लगभग पूरी टीम 2 महीने तक लगी रही। शुरुआत में कुछ अड़चनें भी आई लेकिन साथियों के साथ मिलकर उन्हें दूर किया गया और इंद्रदेव ने भी शुरुआत की बरसात में रामलीला मैं थोड़ी विघ्न डाली। इसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने सभी की लाज बचाई। उन्होंने कहा कि दशहरा महोत्सव वाले दिन भी हुई वर्षा से साथियों के दिल में जरूर चहल-पहल रही। लेकिन इंद्रदेव ने उस दिन भी रामलीला का सफल आयोजन कराया।

 उन्होंने कहा कि दमकल विभाग, एलआईयू, यातायात विभाग, पुलिस विभाग ,मीडिया कर्मी आदि का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा का पूरा ध्यान एसीपी रजनीश वर्मा द्वारा और थाना प्रभारी राजीव बालियान तथा चौकी इंचार्ज सोनवीर द्वारा बखूबी से निभाया गया। इसके लिए वे उन्हें धन्यवाद देते हैं। साथ ही वे मनोज अग्रवाल चेयरमैन प्रियागोल्ड, वाइस चेयरमैन कुमारी पूनम सिंह, राजेंद्र जैन , पंडित कृष्णा स्वामी,संजय गोयल एवं मुख्य संरक्षक आलोक कुमार गुप्ता, रामवीर यादव ,विकास बंसल ,अनुज गुप्ता ,मनीष अग्रवाल, सुभाष चंद शर्मा ,संदीप अग्रवाल बलराज गोयल, अशोक गोयल, गिरजा अग्रवाल तथा आरडब्लूए सेक्टर 46 के अध्यक्ष वीके राणा और उनकी पूरी टीम आदि का आभार प्रकट करते हैं। विपिन अग्रवाल ने कहा कि वह कार्यक्रम में पहुंचे सभी मुख्य अतिथियों एवं अति विशिष्ट अतिथियों आदि का भी आभार प्रकट करते हैं। साथ ही रामलीला का सफल आयोजन करने वाली अनिल गर्ग ,संदीप चोपड़ा, पुरुषोत्तम वशिष्ट ,नरेंद्र कुमार , टीम का भी आभार प्रकट किया।


Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच