नेशनल अकाली दल बेरोजगार महिलाओं को रोजगार से जोड़ेगा
◆ करोना काके बाद मध्यम वर्ग का घर चलाना हुआ मुश्किल
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 8 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में नेशनल अकाली दल की राष्ट्रीय संगठन सचिव रश्मीत कौर बिंद्रा के घर पर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक बैठक हुई। नेशनल अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर भावना धवन और रश्मीत कौर बिंद्रा ने कहा करोना कॉल के बाद मध्यम वर्ग घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है कई लोगों की तो नौकरी चली गई है और कइयों की जान, वही आए दिन स्कूल फीस, बिजली के बिल, किराए तक भरने मुश्किल हो गए हैं देखते ही देखते लोगों का बुरा हाल हो रहा है और महंगाई का तो पूछो ना वह आसमान छू रही है। इसमें मर्दो के साथ-साथ औरतों को भी अब घर का खर्च चलाने के लिए आगे आना होगा। भावना धवन ने कहा इसी को देखते हुए नेशनल अकाली दल जरूरतमंद महिलाओं को विभिन्न रोजगार के साथ जोड़ेगा।
रशमीत कौर बिंद्रा ने कहा नेशनल अकाली दल की महिलाएं जनता के लिए आवाज़ उठाती रही है। सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए सड़कों पर धरने प्रदर्शन करती रही है। पहली बार नेशनल अकाली दल की महिलाएं बिजनेस के क्षेत्र में भी उतरेंगी। महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरबजीत कौर, दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष रुबी जिंदल ने कहा नेशनल अकाली दल की महिलाओं का अब एक ही मक़सद है हर घर में स्वास्थ्य के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाए। महिला हो या पुरुष,स्टूडेंट्स और सीनियर सिटीजन सभी इस बिजनेस से जुड सकते हैं अपने स्वास्थ्य के साथ इनकम और हर मुद्दे पर आवाज बुलंद करने के लिए नेशनल अकाली दल अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जसविंदर कौर, सुनीता अरोड़ा,रीत कौर, विशाल, राष्ट्रीय स्पीकर प्रतीक,और सुख चैन सिंह सभी इस बिजनेस मीटिंग में मौजूद रहे।
Comments