डॉक्टर ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती पर शिक्षक कल्याण फाउंडेशन' ने श्रद्धांजलि दिया

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 18 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और 'मिसाइल मैन' के नाम से विख्यात भारत रत्न- डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर 'शिक्षक कल्याण फाउंडेशन' (पंजी०) द्वारा जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के प्रांगण में सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि 'शिक्षक कल्याण फाउंडेशन' के संयोजक जगदीश विग शामिल रहे। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से आगामी 28 अक्टूबर को प्रस्तावित "टीचर एक्सीलेंस अवार्ड" प्रोग्राम को भी लॉन्च किया गया। इस अवॉर्ड में नॉमिनेशन के लिए देश भर से प्रतिवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक कल्याण फाउंडेशन के संयोजक जगदीश विग ने फाउंडेशन के तीन स्तंभ शिक्षक, शिक्षार्थी और कमज़ोर वर्ग के बच्चों को सशक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि सर्व सुलभ शिक्षा के लिए शिक्षक सशक्तिकरण बेहद आवश्यक है। साथ ही जो कमजोर और जरूरतमंद बच्चे हैं, वो भी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ कर स्वयं, समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकें, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही हम डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहब की याद में 'शिक्षक सम्मान समारोह' का आयोजन कर रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वाईस चांसलर प्रोफ़ेसर मेहताब आलम ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों, अध्यापकों, प्रोफ़ेसर और फाउन्डेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। इस बारे में शिक्षक कल्याण फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अजीत राय ने बताया कि हमारा फाउंडेशन देश भर में सेवारत शिक्षकों और शिक्षाविदों को प्रेरित, प्रोत्साहित और सम्मानित करने के साथ साथ उनके हितों की आवाज़ को मुखरता से उठाने के लिए निरंतर तत्पर है। ख़ासतौर से देश के दूरदराज के क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सम्मान दिलाने के लिए हम संकल्पित है। इसके लिए शिक्षक कल्याण फाउंडेशन की ओर से पूरे वर्ष लगातार सम्मान समारोह और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं। साथ ही शिक्षकों के लाभार्थ कई कदम भी उठाए जाते हैं। इसी कड़ी में आगामी 28 अक्टूबर को दिल्ली में "टीचर एक्सीलेंस अवार्ड" का आयोजन होने जा रहा है।

इस बारे में शिक्षक कल्याण फाउंडेशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर माजिद जमील ने कहा कि डॉक्टर कलाम साहब के जयंती पर आज की इस श्रद्धांजलि सभा में हम आगामी 28 अक्टूबर को  'टीचर एक्सीलेंस अवार्ड' का एलान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के 'टीचर्स एसोसिएशन' का प्रेसिडेंट भी हूं और आज हम बड़े हर्ष और गर्व के साथ जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के टीचर्स एसोसिएशन के कार्यालय से ही आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले अवॉर्ड फंक्शन को लांच कर रहे हैं। इसके लिए देश के कोने-कोने से जुड़े अपने शिक्षक परिवार से मैं अपील करता हूं कि इस अवार्ड कार्यक्रम के लिए हमें आप सभी अपना प्रतिवेदन जल्द से जल्द भेज दें।

इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रोफेसर महताब आलम, प्रोफेसर मुन्ना खान, प्रोफेसर नफीस अहमद, प्रोफेसर सिराजुद्दीन, प्रोफ़ेसर मोहसिन अली ने अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए और शिक्षक कल्याण फाउंडेशन के द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्यों और आयोजनों की सराहना की। सभी ने एक स्वर में कहा कि शिक्षक कल्याण फाउंडेशन के द्वारा देशभर के शिक्षकों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के लिए जो सतत अभियान चलाया जा रहा है, वो वाकई हमारी शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों के सशक्तिकरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ख़ासतौर से फाउंडेशन के संयोजक जगदीश विग के द्वारा इस दिशा में सबको एकजुट करने और देश भर के शिक्षक बिरादरी को जोड़ने के लिए की जा रही निरंतर पहल सराहनीय है। आज के इस कार्यक्रम में 30 से अधिक प्रोफ़ेसर और संगठन से जुड़े सदस्यों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर