फिल्म समीक्षा : दृश्यम-2

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 19 नवम्बर  2022(फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। फिल्म दृश्यम-2 सस्पेंस, एक्शन, ड्रामा से भरपूर है। फिल्म की अवधि:2 धंटे 20 मिनट की है जो 18 नवम्वर 22 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। फिल्म बेहद रोमांचक है शायद शुरू के 30 मिनट दर्शकों को समझ ना आये पर उसके बाद दर्शक सीट से हिलना भी पसंद ना करे ऐसी फिल्म है। कोई भी माँ-बाप अपने बच्चों को बचाने के लिए कुछ भी कर जाते हैं फिल्म दृश्यम-2 में भी यही है। अजय देवगन किसी मर्डर के बाद कैसे बचते हैं पूरी फिल्म इसी के आस-पास रहती है। फिल्म के लेखक ने आगे क्या होगा दर्शकों को सोचने का मौका नहीं दिया। फिल्म में मुख्य कलाकार हैं अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, सौरव शुक्ला, मृणाल फिल्म का निर्देशन किया है अभिषेक पाठक हैं। फिल्म को सिनेमा घरों में पूरे परिवार के साथ एक बार नहीं बल्कि कई बार जाकर देखा जा सकता है इसलिए इस फिल्म को में पांच में से 4 नंबर देती हूँ और सस्पेंस, एक्शन, ड्रामा को देखने वाले दर्शकों के लिए पांच में से साढ़े चार नंबर देती हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच