मारुती सुज़ुकी के 3500वीं सेल्स आउटलेट का हुआ उद्घाटन

 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 19 नवम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, हैदराबाद। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने देश में अपनी पहुँच को मजबूती देते हुए कारों की बिक्री के लिये 3500वीं सेल्स आउटलेट खोलने की उपलब्धि हासिल की है। मारूति सुजुकी 2250 शहरों मे मौजूद है और यह उपलब्धि उसे भारत में ऐसा बड़ा नेटवर्क बनाने वाली अकेली कार कंपनी बनाती है। हैदराबाद में उद्घाटित हुई नेक्‍सा सेल्‍स आउटलेट कंपनी का 3500वीं सेल्स आउटलेट है। हैदराबाद में मारूति सुजुकी की देश में 3500वें सेल्स आउटलेट के उद्घाटन के अवसर पर श्री शशांक श्रीवास्‍तव, सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और श्री नोबुताका सुजुकी, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ग्राहकों को आनंद से भरा अनुभव प्रदान करने के लिये कंपनी का सदैव यह प्रयास रहा है कि उसके सेल्‍स आउटलेट्स ग्राहकों के करीब हों। इसी अभियान के अंतर्गत मारूति सुजुकी ने वित्‍तीय वर्ष 2021-22 में 237 नई सेल्‍स आउटलेट्स अपने नेटवर्क में जोड़े। यह उल्‍लेखनीय है कि मौजूदा वित्‍तीय वर्ष 2022-23 के अप्रैल से लेकर अक्‍टूबर की अवधि में और 170 आउटलेट्स के जुड़ने से कंपनी के नेटवर्क के विस्‍तार में लगातार तेजी आई है।

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘’मैं मारूति सुजुकी की टीमों और हमारे डीलर पार्टनर्स को देश में हमारे नेटवर्क की मजबूती के लिये उनके प्रयासों पर बधाई देता हूँ। यह उपलब्धि संयोग से भारत के लोगों के साथ सुजुकी की 40 वर्षों की भागीदारी पूरी होने के अवसर पर हासिल हुई है। 3500 सेल्‍स आउटलेट्स से हमारी पहुँच का बढ़ना सर्वश्रेष्‍ठ गुणवत्‍ता के उत्‍पादों के साथ अपने ग्राहकों तक पहुँचने के लिये कंपनी की सतत प्रतिबद्धता दिखाता है। हमारा मल्‍टी–चैनल सेल्‍स नेटवर्क विभिन्‍न सेगमेंट्स में ग्राहकों की मांग को पूरा करने और अपने ब्राण्‍ड पर ग्राहकों के भरोसे को मजबूती देने में हमारी मदद करता है। स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड समेत हमारा सबसे बड़ा प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो और सेल्स एवं सर्विस का सबसे व्‍यापक नेटवर्क हमें अपने ग्राहकों से जुड़ने के लिये बेहद मजबूत आधार प्रदान करता है।

उन्‍होंने आगे कहा एक आकलन के मुताबिक देश में केवल 3 प्रतिशत लोग वाहनों के मालिक हैं। यह हमारे लिये विकास और विस्‍तार का अवसर देता है और ऐसे लोगों के लिये यातायात प्रदान करने का भी मौका है, जो फोर-व्‍हीलर खरीदने की आकांक्षा रखते हैं। मैं यथासंभव ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को ‘जॉय ऑफ़ मोबिलिटी’ देना चाहता हूँ, जिसमें वे यात्रा करने, तथा अन्य लोगों से जुड़ने की आजादी के साथ सशक्‍त हों। हमारे सेल्‍स नेटवर्क का विस्‍तार इस विज़न को साकार करने की दिशा में एक कदम है।‘कंपनी तीन फॉर्मेट्स से नई कारों की बिक्री करती है- मारूति सुजुकी एरीना, नेक्‍सा और कमर्शियल। यह फॉर्मेट्स कंपनी के डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स के साथ आसानी से जुड़कर खरीदारी के अनुभव को और भी समृद्ध बनाते हैं और ग्राहक को खुशी देते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर