ऑडी इंडिया ने ऑडी क्यू5 का स्‍पेशल एडिशन किया लॉन्च

◆ अब यह दो एक्सक्लूसिव रंगों- डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और आइबिस वाइट में उपलब्ध है

◆ ऑडी क्यू5 में स्पोर्ट्स लुक को उभारने के लिए इसमें नए बाहरी उपकरणों से लैस किया गया है

◆ काले रंग में बाहरी शीशे के साथ नई ब्लैक स्टाइल की पैकेजिंग की गई है

◆ ऑडी के लोगो काले रंग में है

◆ रूफ रेल्‍स काले रंग में है

◆ 5 स्पोक के वी स्टाइल ग्रेफाइट ग्रे के साथ डायमंड कट के अलॉय व्हील्स हैं

◆ ऑडी की असली एक्सेसरीज किट विशेष दाम पर भी उपलब्ध कराई गई है 

◆ ऑडी क्यू5 टेक्नोलॉजी वैरिएंट के सभी उपकरणों को ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन में भी शामिल किया गया है

◆ कार केवल सीमित मात्रा में उपलब्ध है।

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 9 नवम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, मुंबई। जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज ऑडी क्यू5 का स्पेशल एडिशन लॉन्‍च करने की घोषणा की। ऑडी क्यू5 के स्पेशल एडिशन को कई नए उपकरणों और फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें कार के मिरर के साथ नए ब्लैक स्टाइल का पैकेज ऑफर किया जा रहा है। ऑडी के लोगो और रूफ की रेलिंग काले रंग में हैं। इसमें 5 स्पोक वी स्टाइल ग्रेफाइट ग्रे डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं। इसके अलावा ऑडी क्यू5 के विशेष संस्करण के लिए ऑडी की असली एक्ससेरीज की किट भी दी जा रही है। ऑडी क्यू5  स्पेशल एडिशन दो विशेष रंगों, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और आइबिस वाइट में मिलेगी।

ऑडी क्यू5 वैरिएंट की कीमत ऑडी क्यू5 प्रीमियम प्लस 60,50,000 रुपये एक्सशोरूम ऑडी क्यू5 टेक्नोलॉजी 66,21,000 रुपये एक्सशोरूम ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन 67,05,000 रुपये एक्सशोरूम ऑडी इंडिया के हेड बलवीर सिंह ढिल्‍लन ने नई पेशकश पर टिप्पणी करते हुए कहा ऑडी क्यू5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और हम अपने उपभोक्ताओं के लिए इसका विशेष संस्करण लॉन्च कर बेहद उत्साहित हैं। ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन सीमित यूनिट्स में उपलब्ध होगी और इस समय स्टाइल में कई तरह के फीचर्स के साथ यह उपभोक्ताओं को दो रंगों में पेश की जा रही है। क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव और तरह-तरह के फीचर्स से लैस पैकेज के साथ, ऑडी क्यू5 अपने सेग्मेंट में सबसे अलग नजर आना जारी रखेगी। साथ ही ऑडी क्यू 5 की प्रमुख विशेषताएं के बारे में बलवीर सिंह ढिल्‍लन ने बताया परफॉर्मेंस 2.0 लीटर का 45 टीएफएसआई का इंजन ऑडी क्यू5 को 249 हॉर्सपावर और 370 एनएम टॉर्क की ताकत देता है। कार केवल 6.3 सेकेंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 237 किमी प्रति घंटे है। यह कार डैंपिंग कंट्रोल के साथ अनुकूल सस्पेंशन प्रदान करती है। ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के साथ ड्राइवर 6 मोड्स में से एक का चयन कर सकते हैं, जिसमें कंफर्ट, डायनेमिक , इंडीविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ रोड जैसे मोड शामिल हैं। 

क्वॉट्रो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम चुनौतीपूर्ण रास्‍तों में गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को अपनी पकड़ आदर्श और अनुकूल रखने में सक्षम बनाती है। इसका एक्‍सटीरियर वर्टिकल स्‍ट्रट्स के साथ सिंगल फ्रेम ग्रिल एलएडी हेडलाइट्स, जिससे काफी चमकदार रोशनी मिलती है। इससे ऊर्जा की खपत भी कम होती है। पैनोरोमिक ग्लास सनरूफ बिना चाबी के एंट्री के लिए कम्‍फर्ट की सेंसर से कंट्रोल बूट लिड संचालन इसका इंटीरियर सजावटी चमड़े और लेदरेट के मिश्रण से सजी सीटें इसमें 8 एयरबैग्स दिए गए हैं. जिसमें पिछली ओर साइड एयरबैग्स भी शामिल है, जिससे पीछे बैठे यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। पार्किंग ऐड प्लस के साथ पार्क असिस्ट फीचर है ड्राइवर मेमोरी के साथ पावर फ्रंट सीट वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स 3-जोन की एयर कंडीशिनिंग यात्रियों को ठंडक प्रदान करती है 30 रंगों के साथ ऐम्बियंट लाइटिंग पैकेज इन्द्रियों को सुकून प्रदान करता है। इंफोटेनेमेंट 25.56 सेमी के मल्टी मीडिया कलर डिस्प्ले के साथ इसमें एक सहज टच पर आधारित सिस्टम भी है, जिसे  छूने से भावनात्मक फीडबैक का अहसास होता है। स्क्रीन में एमएमआई टच, वॉयस कंट्रोल्स के साथ ऑडी का नया फीचर एमएमआई नेविगेशन प्लस भी जोड़ा गया है। यह ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करती है और एक क्लिक पर लगभग सभी कंट्रोल्‍स को सपोर्ट करती है। ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस : 31.24 सेमी का डिस्प्ले फुल एचडी क्लॉलिटी प्रदान करता है। डिस्प्ले को अपनी पसंद के अनुसार बनाने का विकल्प है। 19 स्पीकर्स के साथ बी एंड ओ प्रीमियम साउंड सिस्टम भी इसकी खासियत है, जिसमें 755 वॉट के आउटपुट पर 3डी साउंड इफेक्ट्स का निर्माण होता है। अतिरिक्त उपकरण बाहरी मिरर के साथ ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज प्लस काले रंग में ऑडी के लोगो रूफ रेल्‍स काले रंग में 5 स्पोक वी स्टाइल ग्रेफाइट ग्रे, डायमंड कट अलॉय व्हील्स में उपलब्ध है। 

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच