फिल्म समीक्षा : मिली
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 4 नवम्बर 2022, फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। फिल्म मिली 4 नवम्बर 2022 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है। फिल्म मिली की कहानी एक रीयल स्टोरी पर आधारित है। फिल्म मिली में जान्हवी कपूर का नाम है जो एक मिलनसार लड़की बनी है वो एक कोल्ड स्टोरेज में गलती से बंद हो जाती है उसी कहानी के आस-पास पूरी फिल्म रहती है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार जान्हवी कपूर (मिली नौडियाल), सनी कौशल (समीर), मनोज पाहवा (मिली के पापा), हसलीन कौर (हसलीन), राजेश जैस (मोहन चाचू), विक्रम कोच्चर (सुधीर मालकोटी), अनुराग अरोड़ा (एसआई सतीश रावत), संजय सूरी (इंस्पेक्टर रवि प्रसाद), इत्यादि हैं। फिल्म का निर्देशन अच्छा है फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है। साथ में यह फिल्म समाज को एक संदेश देती है जिस भी संस्थान में खतरनाक स्थान हो वहां सुरक्षा का पूरा इंतजाम होना चाहिए। में इस फिल्म को पांच में से चार नंबर देती हूँ।
Comments