मेरे पति मेरे साथ थे : अमृता सुभाष

◆ वंडर वीमन 18 नवंबर से केवल सोनी लिव पर स्ट्रीम पर 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 14 नवम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  नई दिल्ली। महिलाओं की दोस्ती कभी ना खत्म होने वाली ताकत का स्रोत है। और फिर एक महिला को दूसरी महिला की मदद करते हुए देखना किसे पसंद नहीं होगा? इससे दोस्ती और प्यार की प्यारी कहानियां बनती हैं। अलग-अलग पृष्ठभूमि की ऐसी ही 7 महिलाओं की कहानी देखने के लिये, देखिये सोनी लिव का अगला बहुभाषी ओरिजिनल ‘वंडर वीमन’। यह फिल्म 18 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म में छह प्रेग्नेंट महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जोकि प्रेग्नेंसी और बच्चे के जन्म को लेकर उम्मीद, दुविधा और सवालों के साथ प्री-नेटल क्लास में आती हैं। इन चीजों को जानने के इस क्रम में, वे खुद को पहचानती हैं और कहीं गहराई में दबी उनकी समस्याओं का हल मिलता है।  

अमृता सुभाष, जया का किरदार निभा रही हैं, जोकि एक रूढ़िवादी महाराष्ट्रियन महिला है और अपने पति के साथ इलाज के लिये केरल आती है। वहीं, अपने किरदार और अपने रियल-लाइफ पति के साथ शूटिंग करने के अपने अनुभव के बारे में वह कहती हैं, “जया एक साहसी महिला है, लेकिन उसकी ताकत कहीं अंदर दबी हुई है। शुरूआत में वह हर चीज के लिये अपने पति पर निर्भर रहती है। लेकिन जब वह इलाज के लिये केरल आती है तो चीजें बदलनी शुरू हो जाती हैं। हालांकि, मेरे रियल लाइफ पति का परदे पर भी मेरे पति की भूमिका निभाना, मेरे लिये इस भूमिका को खास बनाता है। मैं इसके लिये अंजलि मेनन को शुक्रिया कहना चाहूंगी! अपने पति संदेश कुलकर्णी के साथ काम करना काफी अलग था, क्योंकि हम एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। इस फिल्म में एक साथ काम करना दर्शकों के सामने परदे पर हमारी परफेक्ट केमेस्ट्री लेकर आया है। हमें सोनी लिव पर इस फिल्म को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। अंजलि मेनन द्वारा लिखित और निर्देशित तथा लिटिल फिल्म्स प्रोडक्शंस के साथ आरएसवीपी फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेन्ट द्वारा निर्मित, इस फिल्म में नित्या मेनन, पार्वती थिरुवोथु, अमृता सुभाष, नादिया मोइदु, पद्मप्रिया जानकीरमन, सयानोरा फिलिप, अर्चना पद्मिनी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इन महिलाओं की कहानी को अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में फिल्माया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर