तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक मंत्रालय के सयुंक्त सचिव श्री सी पी एस बक्शी से किया मुलाकात

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 8 नवम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन ने भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के सयुंक्त सचिव श्री सी पी एस बक्शी से मंत्रालय में जाकर मुलाकात की और उन्हें टी पी एफ के द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।  जैन समाज में जरुरतमंद जैन परिवार भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालयद्वारा चलायी जा रही स्कीम का उपयोग कर सके और मंत्रालय हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर  टी पी एफ दिल्ली अध्यक्ष ने टी पी एफ  के कार्यक्रमों एक  प्रति भेंट की और तेरापंथ आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा चलाये जा रहे अहिंसा और नशा मुक्ति अभियानों की जानकारी दी। इस अवसर पर 13 नवम्बर को सुबह पी एच डी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह  और  नेटवर्किंग कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि का निमंत्रण दिया जिसे श्री सी पी एस बक्शी ने स्वीकार कर लिया। इस अवसर पर  टी पी एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज जी ओस्तवाल ने  भी कार्यक्रम  में  भाग लेने की स्वीकृति दे दी जिससे टी पी एफ दिल्ली के सभी सदस्यों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच