पुर्तगाली भाषा के साथ ब्राजील में लॉन्च हुआ Koo App

• ब्राजील में यूजर्स ने भारतीय कू ऐप के प्रति दिखाया जबर्दस्त प्रेम; 48 घंटों के भीतर 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड हुए

• ब्राज़ील की मशहूर हस्तियां और प्रभावशाली व्यक्ति कू ऐप से जुड़े

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 23 नवम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत का बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप, नई पुर्तगाली भाषा को जोड़ने के साथ ब्राजील में लॉन्च कर दिया गया है और अब यह 11 मूल भाषाओं में उपलब्ध हो गया है। लॉन्चिंग के महज 48 घंटों के भीतर ही 10 लाख से ज्यादा यूजर डाउनलोड के साथ प्लेटफॉर्म को ब्राजील के यूजर्स से जबर्दस्त प्यार मिला है। पिछले कुछ दिनों से एंड्रॉयड प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर ही कू ऐप नंबर 1 स्थान पर काबिज है। अब आने वाले दिनों में कू ऐप और ज्यादा देशों में प्लेटफॉर्म को उपलब्ध कराकर और कई वैश्विक भाषाओं में लॉन्च करके वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहता है। भाषा पर अपने फोकस के कारण कू ऐप प्लेटफॉर्म पर नए यूजर्स की भारी तादाद के स्वागत के लिए तैयार है। 

लॉन्च के दो दिनों के भीतर ही ब्राजील में लाखों नए यूजर्स कू ऐप से जुड़ गए। कई भाषाओं में आत्म-अभिव्यक्ति के एक खुले मंच की धमाकेदार एंट्री के साथ, कू ऐप ने हाल ही में अकेले ब्राजील में यूजर्स द्वारा 48 घंटों के भीतर 20 लाख कू पोस्ट और 1 करोड़ लाइक्स देखे हैं। कू ऐप इस देश में लोगों के दिलों को जीतने का सिलसिला जारी रखे हुए है और जल्द ही एक आसान परिवर्तन के लिए, ट्विटर से एक कू अकाउंट में सारे ट्वीट लेकर आने और लिस्ट्स को फॉलो करने की क्षमता प्रदान करेगा। कू ऐप के सीईओ और सह-संस्थापक, अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, "ब्राज़ील ने हमें जिस तरह का प्यार और समर्थन दिखाया है, उसे देखकर हम बहुत प्रसन्न हैं। देश में पहचान पाने के 48 घंटों के भीतर ब्राज़ील में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों में ऐप का टॉप पर होना बहुत अच्छा है। यह समर्थन इस बात का सबूत है कि हम ना केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में देसी भाषा बोलने वाले यूजर्स की समस्या का समाधान कर रहे हैं। 

कू ऐप के सह-संस्थापक, मयंक बिदावतका ने कहा हमने देखा कि पिछले 48 घंटों में ब्राज़ील के 10 लाख से ज्यादा यूजर्स कू ऐप से जुड़ गए हैं और यह अब तक के सबसे अधिक जुड़ाव में से एक है। सोशल मीडिया के लिहाज से ब्राज़ील बड़ा है और अपनी मूल भाषा, पुर्तगाली बोलता है। कू ऐप ब्राजील में जबर्दस्त रूप से मशहूर ब्रांड बन गया है जिसकी फैन फॉलोइंग अविश्वसनीय है। टेक प्रोडक्ट की दुनिया में 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' का मूवमेंट शुरू करने पर हमें गर्व है। हमने ब्राजील को भारत का दीवाना बना दिया है। हर नई भाषा और देश में लॉन्चिंग के साथ, हम भाषाई दीवारों से अलग पड़ी दुनिया को एकजुट करने के अपने मिशन के करीब पहुंचेंगे। इस तेज रफ्तार और प्रेम को देखते हुए, ब्राजील की प्रसिद्ध हस्तियां, जैसे क्लाउजा लेत्ते (Claudia Leitte), अभिनेता बाबू संताना, लेखक रोसाना हरमन, समाचार पोर्टल चोकुई कू ऐप से जुड़ चुके हैं। मशहूर हस्ती फेलिप नेटो कू ऐप से जुड़ने के केवल दो दिनों में 4.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले बन गए हैं। कू ऐप को अभी देशभर में और ज्यादा लोगों तक पहुंचने उम्मीद है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर