स्वामी रामदेव पर चढ़ा फीफा 2022 का क्रेज

 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 13 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्लीदुनियाभर में फुटबॉल के प्रशंसकों का महोत्सव यानी फीफा 2022 जारी है और इस बार कई उलटफेर देखने को मिले हैं। ऐसे में भारत में भी फीफा की जबर्दस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। गली-मोहल्ला हो या फिर गगनचुंबी इमारतें, हर कहीं रहने वाले फुटबॉल फैंस इस दौरान अपनी ओर से चीयर करते नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी फीफा के प्रति अपने क्रेज का इजहार करते हुए एक जबर्दस्त पोस्ट की है, जो वायरल हो चुकी है और इस पर जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे बड़े माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर स्वामी रामदेव ने शुक्रवार सुबह यह पोस्ट की है। इस मजेदार पोस्ट में स्वामी रामदेव ने एक पुरानी तस्वीर को पोस्ट किया है, जिसमें वह मैदान में फुटबॉल खेलते फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। अपनी भगवा रंग की सिग्नेचर धोती वाली ड्रेस में स्वामी रामदेव बेहद फुर्तीले ढंग से बॉल की तरफ जाते देखे जा सकते हैं। 

साथ स्वामी रामदेव ने लिखा है, “जब आप योग, अध्यात्म, प्राणायाम, ध्यान, नाम जप, ईश्वर में आस्था रखते हैं, आस्थावान और समर्पित होते हैं, तो जीवन का अंधकार दूर हो जाता है और यह रोशनी सूरज के प्रकाश से भी अधिक होती है। हालांकि, बता दें कि स्वामी रामदेव की यह तस्वीर काफी पुरानी है और वर्ष 2016 में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की है। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत बॉलीवुड सितारों के साथ राजनेताओं के बीच फुटबॉल मैच खेला गया था। बॉलीवुड सितारों की टीम की कप्तानी अभिषेक बच्चन ने की थी और इसमें राजनेताओं को 10-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर