व्हाट्सऐप ने 2022 में अपने यूज़र्स की सुरक्षा व गोपनीयता मजबूत कैसे किया

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 16 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्लीव्हाट्सऐप अपने उद्योग में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विसेज़ में लीडर है। कंपनी ने 2022 में अपने यूज़र्स की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए अनेक फीचर्स लॉन्च करके अपने उत्पाद में काफी इनोवेशन किया। व्हाट्सऐप ने यूज़र्स को मैसेज के दौरान अपनी बातचीत का नियंत्रण और गोपनीयता अपने हाथ में देने के लिए अनेक प्रोटेक्शन लेयर बनाईं और उनकी डिजिटल पहचान की सुरक्षा की। 2022 में लॉन्च किए गए सर्वोच्च 6 सुरक्षा एवं प्राईवेसी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिनसे यूज़र्स को ज्यादा सुरक्षा मिली है

एडमिन कंट्रोल से कम्युनिटीज़ ऑन व्हाट्सऐप’ शुरू करके एडमिन कंट्रोल को मजबूत किया गया, और समुदाय बनाने और उनका प्रबंधन करने के लिए एडमिन को जिम्मेदार बनाया गया। अब ग्रुप एडमिन किसी भी आपत्तिजनक या विवादास्पद संदेश को ग्रुप चैट से हटा सकते हैं, चुन सकते हैं कि कौन से ग्रुप उनके समुदाय का हिस्सा बन सकते हैं या फिर ग्रुप्स या व्यक्तिगत सदस्यों को ग्रुप से हटा सकते हैं।

व्यू वंस संदेशों के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग: व्यू वंस वो फोटो या मीडिया साझा करने का आसान तरीका है, जिनके स्थायी डिजिटल रिकॉर्ड की जरूरत नहीं होती है। व्यू वंस मैसेजेस के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग से सुनिश्चित होता है कि आपके द्वारा भेजे गए फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट कोई भी न ले पाए, इससे यूज़र्स को अपनी गोपनीयता पर ज्यादा नियंत्रण मिलता है।

चुपचाप ग्रुप छोड़नाः हमें ग्रुप चैट्स पसंद हैं, लेकिन कुछ चैट हमेशा के लिए नहीं होती हैं। व्हाट्सऐप यूज़र्स को बिना किसी को सूचित किए चुपचाप ग्रुप से बाहर निकलने की सुविधा है। जब ग्रुप छोड़ते वक्त पूरे ग्रुप को नोटिफिकेशन मिलने की बजाय, यूज़र द्वारा ग्रुप छोड़े जाने पर केवल एडमिन को नोटिफिकेशन मिलेगा।

अपनी ऑनलाईन पहुँच को अपने नियंत्रण में लेंः हमारे प्रियजन कब ऑनलाईन हैं, यह जानने से हम उनके और ज्यादा करीब महसूस करते हैं, लेकिन कभी-कभी हम अपने व्हाट्सऐप को चुपचाप गोपनीयता से चेक करना चाहते हैं। ऐसे समय के लिए आप व्हाट्सऐप पर अपनी ऑनलाईन मौजूदगी को प्राईवेट रख सकते हैं, अब आप चुन सकते हैं कि आपको ऑनलाईन कौन देख सकता है, और कौन नहीं।

फारवर्डिंग की नई सीमाएंः व्हाट्सऐप ने मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए सीमा तय कर दी है, जिसके कारण ‘‘फॉरवर्डेड लेबल’’ वाले संदेश एक बार में केवल पाँच चैट्स में भेजे जा सकते हैं, और ‘‘हाईली फॉरवर्डेड मैसेज’’ एक बार में केवल एक चैट को भेजे जा सकते हैं। व्हाट्सऐप उन कुछ मैसेजिंग सेवाओं में से एक है, जो मैसेज को वायरल होने से रोकने के लिए स्वेच्छा से उसे सीमित करती हैं। 2022 में व्हाट्सऐप ने नई ग्रुप फॉरवर्डिंग सीमा पेश की, जिसमें ‘‘फॉरवर्डेड लेबल’’ वाले संदेशों को एक बार में केवल एक ग्रुप को ही भेजा जा सकता है। 

कोड वैरिफाई करके व्हाट्सऐप का उपयोग और लोकप्रियता केवल मोबाईल डिवाईसेज़ तक सीमित नहीं, व्हाट्सऐप वेब भी भारतीयों के बीच आकर्षक और बहुत लोकप्रिय समाधान के रूप में उभरा है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए व्हाट्सऐप ने एक वेब ब्राउज़र एक्सटेंशन - ‘कोड वैरिफाई’ लॉन्च किया, जो हाथों-हाथ थर्ड पार्टी वैरिफिकेशन प्रदान करता है कि किसी के व्हाट्सऐप वेब पर चल रहे कोड के साथ छेड़छाड़ तो नहीं की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर