सेक्टर 93 में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भगवत कथा शुरू

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 9 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर।सेक्टर 93 श्रमिक कुंज प्रथम के शिव मंदिर परिसर में आयोजित  श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस गुरुवार को ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा सेक्टर 93 एवं सेक्टर 82 में घूमती हुई पुनः सेक्टर 93 के शिव मंदिर परिसर स्थित कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान सेक्टर की महिलाओं ने कलश अपने सर पर धारण कर नाचते गाते वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कलश यात्रा के उपरांत मंत्रोच्चार के बीच पुराण पूजन एवं व्यास जी का तिलक कर पूजन किया गया। कथा के प्रथम दिवस कथा व्यास आचार्य विनोद कृष्ण ने भागवत माहात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि जब कोटि जन्मों का पुण्य उदय होता है तब जाकर हमें श्रीमद्भागवत कथा सुनने को मिलती है। कथा के श्रवण मात्र से हमारे मेरु पर्वत के समान पापों का शमन हो जाता है। इसलिए जीवन में हमेशा नेक कार्य करते रहना चाहिए। 

परोपकार की भावना हमारे जीवन को श्रेष्ठता प्रदान कर भगवान के निकट ले जाने का कार्य करती है वहीं दुर्व्यसन हमें पतन की ओर ले जाते हैं। कथा व्यास आचार्य विनोद कृष्ण ने कथा सुनाते हुए कहा कि पावन नैमिषारण्य तीर्थ में सूत जी महाराज कथा सुना रहे हैं और सौनकादिक ऋषि श्रोता के रूप में कथा का श्रवण कर रहे हैं। सूत जी ने भागवत का महात्म्य बताते हुए कृष्ण भक्ति को श्रेष्ठ बताया। भक्ति, ग्यान, वैराग्य की विषद व्याख्या के अलावा गोकरण धुन्धकारी की कथा एवं शुकदेव जन्म आदि की कथा सुनाई। इस अवसर पर मुख्य यजमान श्यामानंद मिश्रा,समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे,पंडित महादेव शर्मा,रवि राघव, जितेंद्र ठाकुर, गोरेलाल, देवेंद्र गुप्ता,कपिलदेव पंडित,संजय शुक्ला, प्रमोद यादव, नीरज शर्मा,संटू मिश्रा,राजेश ध्यानी, कमलेश गुप्ता,अनिल शर्मा सहित तमाम भगवत्प्रेमी भक्त मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर