जिफ में इंटरनेशनल स्क्रीनप्ले कॉम्पिटिशन के लिए नॉमिनेटेड स्क्रीनप्लेज़ की सूची जारी

◆ दुनिया भर से 10 देशों से 47 स्क्रीनप्लेज शामिल

◆ जिफ 2023 पंजाब ट्यूरिज्म के सहयोग से आयोजित

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 17 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, जयपुर। समूचे विश्व में अपनी अनूठी पहचान स्थापित कर चुका जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [जिफ] इस बार और भी ख़ास होने को है, चूंकि इसमें इंटरनेशनल स्क्रीनप्ले कॉम्पिटिशन की श्रेणी भी जुड़ गई है। जानना ख़ास है कि 6 से 10 जनवरी 2023 को होने वाले पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेटेड स्क्रीनप्लेज़ की लिस्ट शुक्रवार को जारी की गई, जिसमें 10 देशों से 47 स्क्रीनप्ले शामिल होंगे। गौरतलब है कि यह फिल्म फेस्टिवल का पन्द्रहवां संस्करण है, जो आयनॉक्स, जी.टी.सेन्ट्रल में आयोजित होगा।

इंटरनेशनल स्क्रीनप्ले कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली फिल्मों में यूनाइटेड स्टेट्स से बैड लव टाइगर्स, दा स्टोरी टैलर, मिक्स्ड स्प्रिट्स, युनाइटेड किंगडम से ब्लैक फॉरेस्ट मिस्ट्री, सुपीरियर बीइंग: स्टारडस्ट, इज्ज्त, ऑस्ट्रेलिया से स्पन आउट, मिश्टी दोई – अ शॉर्ट फिल्म स्क्रिप्ट, स्लोवेनिया से दा वल्चर्स, जर्मनी से इंटर्नल सिक्योरिटी, स्विट्जरलैण्ड से मैचलियर, फ्रांस से मर्यम एण्ड वर्टो, कनाडा से दा इमिग्रेंट ईरान से मे बी शी इज़ टैलिंग द ट्रूथ के स्क्रीनप्ले शामिल हैं। वहीं भारत से कालचक्र वर्तिका, दिल चकोर, डिकोड और अ सिप फ्रॉम यॉर कॉफी सहित कई फिल्मों के स्क्रीनप्ले होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया