महाभारत ने दर्शकों का दिल जीता

शब्दवाणी समाचार, रविवार 4 नवम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  नई दिल्ली। बेंगलुरु के अग्रणी और विश्व प्रसिद्ध कला संस्थानों में से एक प्रभात, द टेम्पल ऑफ आर्ट ने नई दिल्ली में ‘महाभारत’ का शानदार और सम्मोहक लाइव प्रदर्शन कर मंच पर रंग जमा दिया। यह मंचन भारत और शरत के मार्गदर्शन में किया गया। संस्थान ने अभूतपूर्व मंचन की अपनी विरासत को मजबूत करते हुए अत्यधिक प्रतिभाशाली टीम के साथ महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध पर आधारित मशहूर मल्टीमीडिया डांस म्यूजिकल ‘18 डेज - डस्क ऑफ एन इरा’ पेश किया। इसका पहला दिन हाउसफुल देखा गया। भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति के साथ राष्ट्रीय राजधानी में मंचन का नया दौर शुरू हो गया है।

 इस शो में मीनाक्षी लेखी (भारत की संस्कृति राज्य मंत्री), चारु शर्मा (निदेशक, प्रो कबड्डी लीग), अनिल बैजल (दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर), प्रसून जोशी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष), रंजना चोपड़ा (पर्यटन मंत्रालय), अभिनव प्रताप सिंह और सद्गुरु जग्गी वासुदेव जैसे खास दर्शक शामिल हुए। प्रभात, द टेम्पल ऑफ आर्ट ने मौलिक कोरियोग्राफी के संग दर्शकों से संवाद को असरदार बनाया है। इसमें ऑडियो-विजुअल शिल्प कौशल के साथ विशिष्ट प्रदर्शन दिखता है। समूह में 100 से अधिक कलाकार, पार्श्व गायक, एनिमेटर, योग विशेषज्ञ और तकनीशियन शामिल हैं और यह संस्थान आरंभ से ही कला के क्षेत्र में नया प्रतिमान बनाने में सफल रहा है।

दिल्ली के दर्शकों का उत्साह देख कर प्रभात, द टेंपल ऑफ आर्ट के कला निर्देशक और कालाकर भरत आर प्रभात और शरत आर प्रभात ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी का उत्साह देख कर हमारी टीम रोमांचित है। यह 18 डेज़ की अपार क्षमता को भी उजागर करता है जिसमें एथनिसिटी, शास्त्रीय नृत्य, नाटक और संगीत का एक अद्भुत मिश्रण है। निकट भविष्य में हम पूरे भारत में इसकी सफलता की कहानी दोहराएंगे और दर्शकों को हमारे महाकाव्य ‘महाभारत’ का यादगार, जीवंत अनुभव प्रदान करेंगे। बेंगलुरु में प्रति शो 1000 से अधिक दर्शकांे की बेजोड़ सफलता के बाद संस्थान अब 02 दिसंबर, 03 दिसंबर और 04 दिसंबर को दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में ‘18 डेज - डस्क ऑफ एन इरा’ के छह शानदार शो का मंचन कर रहा है। इस डांस म्युजिकल में एनीमेशन, मार्शल आर्ट, लेविटेशन तकनीक, विभिन्न शास्त्रीय नृत्य रूप आदि शामिल हैं जो दर्शकों को संपूर्ण और सूचनाप्रद अनुभव के साथ मनोरंजन देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर