ईज़मायट्रिप बनेगी पहली वर्ल्‍ड टेनिस लीग की ऑफिशियल ट्रैवेल पार्टनर

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 13 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, ईज़मायट्रिप ने घोषणा की है कि वह सबसे प्रती‍क्षित वर्ल्‍ड टेनिस लीग के पहले सीजन का ऑफिशियल ट्रैवेल पार्टनर है। यह लीग 19 से 24 दिसंबर को दुबई में कोका कोला एरेना में आयोजित होगी। इस साझेदारी के तहत, ईज़मायट्रिप अपने ग्राहकों को यह बेहतरीन इवेंट देखने का अनूठा अवसर देगी, जिसके लिये दुबई के खास पैकेजेस तैयार किये गये हैं। इस साझेदारी के तहत ईज़मायट्रिप अपने ग्राहकों को एक विशेष डिस्‍काउंट भी देगी। ग्राहक प्रोमो कोड: EMTWTL14 का इस्‍तेमाल कर दुबई का टिकट बुक कर सकते हैं और उन्‍हें कोका कोला एरेना प्‍लेटफॉर्म तथा प्‍लेटिनम लिस्‍ट (https://dubai.platinumlist.net/) पर इवेंट के लिये 14% का डिस्‍काउंट मिलेगा। 

इसके अलावा, ईज़मायट्रिप प्रतियोगिताएं चलाएगी, ताकि एक भाग्‍यशाली विजेता को इवेंट में भाग ले रहे आदर्श खिलाड़ियों में से कुछ से मिलने का जीवनकालिक मौका मिल सके। इस साझेदारी के तहत इवेंट के दौरान ईज़मायट्रिप ब्राण्‍ड दुनियाभर में कई एसेट्स पर दिखाई देगा,  क्‍योंकि इवेंट का प्रसारण 120 से ज्‍यादा देशों में किया जाएगा, जिनमें उत्‍तरी और दक्षिणी अमेरिका, यूरोप, एशिया, आदि जगहें शामिल हैं। इस प्रगति के बारे में ईज़मायट्रिप के सह-संस्‍थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, “टेनिस और इसका जोरदार एक्‍शन करोड़ों लोगों को लुभा रहा है। पहली वर्ल्‍ड टेनिस लीग को हमने दुनिया में टेनिस के करोड़ों प्रशंसकों से जुड़ने के बेहतरीन मौके के तौर पर देखा है। यह साझेदारी हमें बड़ी विजिबिलिटी का मौका दे रही है और हमारे नाम से टेनिस के ऐसे कई प्रशंसकों को परिचित करा सकती है, जिन्‍हें यात्रा का शौक भी है। 

हम इस टूर्नामेंट को देखने वाले हर प्रशंसक का पसंदीदा ट्रैवेल पार्टनर बनने की उम्‍मीद करते हैं। वर्ल्‍ड टेनिस लीग शानदार खेल एवं मनोरंजन का अनोखा मेल है, जिसमें टेनिस के जबर्दस्‍त 18 पुरूष और महिला खिलाड़ी होंगे, जैसे कि महान नोवाक जोकोविक, ऑस्‍ट्रेलिया के सुपरस्‍टार निक किर्गियोस, विश्‍व की नंबर एक महिला खिलाड़ी इगा स्विटेक और भारत की सनसनी सानिया मिर्जा। यह सभी खिलाड़ी चार टीमों में बांटे जाएंगे: फैलकंस, ईगल्‍स, काइट्स और हॉक्‍स। टीमें एक-दूसरे के साथ राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी, जिसमें एक मेन्‍स सिंगल्‍स मैच, एक वूमन्‍स सिंगल्‍स मैच और एक मिक्‍स्‍ड डबल्‍स मैच होगा। राउंड-रॉबिन फेज के बाद टॉप दो टीमें 24 दिसंबर, 2022 को फाइनल में भिड़ेंगी। डब्‍ल्‍यूटीएल में टेनिस के धुआंधार एक्‍शन के अलावा कुछ सबसे लोकप्रिय संगीत कलाकारों जैसे टियेस्‍टो, विज़किड, नी-यो, डेडमाउस, मोहम्‍मद रमदान और अर्मिन वैन बरेन के जोश से भरे म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट्स भी होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया