पंजाब नैशनल बैंक ने एफईडीएआई के दिल्ली एनसीआर खंड की वार्षिक आम बैठक किया

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 16 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक (PNB), देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, ने फॉरेन एक्सचेंज डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FEDAI) की वार्षिक आम बैठक का संयोजन किया। दिल्ली/एनसीआर खंड की यह बैठक पीएनबी के प्रधान कार्यालय, द्वारका में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनीता पटनायक, महाप्रबंधक, विदेशी मुद्रा विभाग, आरबीआई ने उपस्थित हो कर बैठक की गरिमा बढ़ाई तथा अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही इस  बैठक में श्री अश्विनी सिंधवानी, मुख्य कार्यपालक, एफईडीएआई, मुंबई, श्रीमती विभा ऐरन, महाप्रबंधक, आईबीडी सहित श्रीमती एम स्वराज्य लक्ष्मी, महाप्रबंधक, आईबीडी, पीएनबी एवं एफईडीएआई के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य वर्तमान में विदेशी विनिमय बाजार में हो रहे कुछ घटनाक्रमों के मुख्य बिंदुओं से सदस्यगणों को अवगत कराना भी था। बैठक में सदस्यों को मौजूदा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के निर्देशों पर मार्गदर्शन और स्पष्टीकरण भी दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर